ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे CMO चंबा, तीन महीनों से अपने परिवार से हैं दूर - corona virus

चंबा जिला के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी कोरोना के मामले सामने आने के बाद लगातार चंबा में सेवाएं दे रहे हैं. मुखिया होने के नाते अपनी बारी को बखूबी निभा रहे हैं. यही कारण है कि अपने परिवार से करीब 3 महीनों से दूर हैं.

Chief Medical Officer Dr. Rajesh Guleri
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:03 AM IST

चंबा: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में मरीजों की संख्या पहुंचकर 81,970 हो चुकी है, जिसमें कुल एक्टिव केसेज 51,401 हैं. अब तक 2,649 लोगों की मौत और 27,919 लोगों का उपचार हो चुका है.

कोरोना कहर से बचाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. वहीं, हिमाचल में भी कोविड-19 के मामले आने के बाद प्रदेश सरकार लगातार निरंतर कार्य कर रही है. वहीं, कोरोना से जंग के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कुछ कोरोना वॉरियर्स ऐसे भी है जो पिछले 3 महीनों से अपने घर नहीं जा सके हैं.

चंबा जिला के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी कोरोना के मामले सामने आने के बाद लगातार चंबा में सेवाएं दे रहे हैं. मुखिया होने के नाते अपनी बारी को बखूबी निभा रहे हैं. यही कारण है कि अपने परिवार से करीब 3 महीनों से दूर हैं.

डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि वे पिछले 3 महीनों से चंबा में ही है. उन्होंने कहा कि उनकी तरह बहुत से स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो अपने परिवारों से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन हमें अपनी ड्यूटी बखूबी निभानी है इसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी करनी पड़ती है.

बता दें कि चंबा में सीएमओ की भूमिका निभाने वाले डॉ. राजेश गुलेरी मूल रूप से कांगड़ा के निवासी हैं, ऐसे में उनका परिवार धर्मशाला में रहता है और वह चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हिमाचल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद वे लगातार चंबा में डटे हुए है.

चंबा: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में मरीजों की संख्या पहुंचकर 81,970 हो चुकी है, जिसमें कुल एक्टिव केसेज 51,401 हैं. अब तक 2,649 लोगों की मौत और 27,919 लोगों का उपचार हो चुका है.

कोरोना कहर से बचाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. वहीं, हिमाचल में भी कोविड-19 के मामले आने के बाद प्रदेश सरकार लगातार निरंतर कार्य कर रही है. वहीं, कोरोना से जंग के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कुछ कोरोना वॉरियर्स ऐसे भी है जो पिछले 3 महीनों से अपने घर नहीं जा सके हैं.

चंबा जिला के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी कोरोना के मामले सामने आने के बाद लगातार चंबा में सेवाएं दे रहे हैं. मुखिया होने के नाते अपनी बारी को बखूबी निभा रहे हैं. यही कारण है कि अपने परिवार से करीब 3 महीनों से दूर हैं.

डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि वे पिछले 3 महीनों से चंबा में ही है. उन्होंने कहा कि उनकी तरह बहुत से स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो अपने परिवारों से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन हमें अपनी ड्यूटी बखूबी निभानी है इसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी करनी पड़ती है.

बता दें कि चंबा में सीएमओ की भूमिका निभाने वाले डॉ. राजेश गुलेरी मूल रूप से कांगड़ा के निवासी हैं, ऐसे में उनका परिवार धर्मशाला में रहता है और वह चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हिमाचल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद वे लगातार चंबा में डटे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.