चंबा: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज नैयर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जिला कांग्रेस इकाई ने डीसी चंबा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा और इन 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई है.
किसानों के समर्थन में कांग्रेस
जिला अध्यक्ष नीरज नैयर ने कहा है कि किसान पिछले 3 महीनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. हम 2 हमारे 2 की पॉलिसी मोदी सरकार ने अपनाई है. सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. अगर केंद्र सरकार ने इन्हें वापस नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित को देखते हुए इसका आगे भी विरोध करेगी.
ये भी पढ़ेंः- रियासती जमीयत उलेमा की सरकार से मांग, तब्लीगी जमात पर कोरोनाकाल में दर्ज हुए केस लिए जाएं वापस
कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है
चंबा जिला के कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने कहा कि देश में हर रोज महंगाई बढ़ती जा रही है. किसानों के साथ जिस तरह का सलूक किया जा रहा है, वह कतई बर्दाश्त नहीं होगा. किसान पिछले 3 महीनों से सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः- पालमपुर के कांग्रेस विधायक पर अरविन्द वशिष्ठ ने साधा निशाना, मांगा 3 साल के कार्यों का हिसाब