चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में घायल हुए युवकों का मेडीकल कॉलेज चंबा पहुंचकर कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों की हर संभव सहायता करने की बात कही और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.
वहीं, पूर्व मंत्री भरमौरी ने हादसे में काल का ग्रास बने पांच युवकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की. भरमौरी ने मेडीकल कॉलेज चंबा में तैनात स्टाफ से भी घायलों के उपचार संबंधी फीडबैक ली. सरकार को भी घायलों एवं मृतकों के परिजनों की सहायता करने को कहा है.
भरमौरी ने कहा कि चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि रोजाना मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे हैं. अब तक कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं और कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके सरकार एवं संबंधित विभाग की चिरनिद्रा भंग नहीं हुई है.
गर्मियों के सीजन में मार्ग पर टारिंग का कार्य नहीं किया गया और अब बरसात के दिनों में विभाग टारिंग करने की योजना बना रहा है, जोकि गलत है. सर्दियों के दौरान एनएच को हुए नुक्सान की भरपाई आज दिन तक नहीं हो पाई है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. भरमौरी ने कहा कि जल्द से जल्द एनएच की सुध ली जाए, जिससे भविष्य में ऐसे सड़क हादसे न हों.
हालंकि भरमौर की सड़कों की खस्ता हाल भी सड़क हादसे होने का कारण है. जहां एक तरफ तंग सड़कें हैं, तो वहीं दूसरी और कई बार क्रेश बेरियर और पेरफिट नहीं होने से घटनाएं सामने आ रही हैं.
पढ़ें: रोहतांग अटल सुरंग का कंकरीट कार्य पूरा, रक्षा मंत्री दौरे पर संशय बरकरार