ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू

हिमाचल प्रदेश के पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जल शक्ति विभाग के भरमौर स्थित उपमंडल कार्यालय में तैनात महिला कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. लिहाजा सभी संक्रमितों को विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही इनके प्राथमिक संपर्कों की तलाश की जा रही है.

thakur singh bharmouri
thakur singh bharmouri
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:44 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जल शक्ति विभाग भरमौर स्थित उपमंडल कार्यालय में तैनात महिला कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. लिहाजा सभी संक्रमितों को विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही इनके प्राथमिक संपर्कों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार गत दिनों पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी समेत उनकी पत्नी और अन्य के सैंपल एकत्रित कर कोविड-19 की जांच की. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. जिसके तहत ठाकुर सिंह भरमौरी, उनकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम आइसोलेट कर दिया है.

एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि पूर्व वन मंत्री को घर में ही आइसोलेट कर दिया है और अब तय नियमों के तहत उनका दोबारा टेस्ट लिया जाएगा. चिकित्सक उनकी स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखे हुए है.

वहीं, बुधवार को भरमौर स्थित जल शक्ति विभाग की महिला कर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सहायक अभियंता एसआर शर्मा ने विभागीय कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को एतिहायत के तौर पर अपनी जांच करवाने और रिपोर्ट निगेटिव आने तक परिवार के सदस्यों से अलग रहने की अपील की है. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रैवल हिस्ट्री और प्राथमिक संपर्कों की तलाश में जुट गया है.

पढ़ें: अटल टनल के बाद रोहतांग रोपवे बनेगा सैलानियों के लिए आकर्षण, PM समेत CM ने की मॉडल की तारीफ

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जल शक्ति विभाग भरमौर स्थित उपमंडल कार्यालय में तैनात महिला कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. लिहाजा सभी संक्रमितों को विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही इनके प्राथमिक संपर्कों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार गत दिनों पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी समेत उनकी पत्नी और अन्य के सैंपल एकत्रित कर कोविड-19 की जांच की. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. जिसके तहत ठाकुर सिंह भरमौरी, उनकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम आइसोलेट कर दिया है.

एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि पूर्व वन मंत्री को घर में ही आइसोलेट कर दिया है और अब तय नियमों के तहत उनका दोबारा टेस्ट लिया जाएगा. चिकित्सक उनकी स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखे हुए है.

वहीं, बुधवार को भरमौर स्थित जल शक्ति विभाग की महिला कर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सहायक अभियंता एसआर शर्मा ने विभागीय कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को एतिहायत के तौर पर अपनी जांच करवाने और रिपोर्ट निगेटिव आने तक परिवार के सदस्यों से अलग रहने की अपील की है. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रैवल हिस्ट्री और प्राथमिक संपर्कों की तलाश में जुट गया है.

पढ़ें: अटल टनल के बाद रोहतांग रोपवे बनेगा सैलानियों के लिए आकर्षण, PM समेत CM ने की मॉडल की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.