चंबा: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पंजाब की प्रभारी आशा कुमारी और ठाकुर सिंह भरमौरी मौजूद रहे.
अपने संबोधन में वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार भाषणबाजी तक सीमित रह गई है. बीजेपी के राज में प्रदेश के विकास को लेकर तवज्जो नहीं दी जा रही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है. वहीं, कांग्रेस ने देश में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम किया है.पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोग भय के वातावरण में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने भरमौर के लोगों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को अपना वोट देकर केंद्र में एक बार फिर कांग्रेस सरकार को बनाने में सहयोग करने की अपील की.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा सांसद जनता के सामने अपना एक भी काम नहीं गिना पा रहे. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सांसद सीएम और पीएम के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं.