चंबा: कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2018-19 में प्रदेश के 12 जिलों को पछाड़कर पहले नंबर पर रहे नागरिक अस्पताल डलहौजी को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कायाकल्प पुरस्कार समारोह में अवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है.
इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नागरिक अस्पताल डलहौजी के प्रभारी डॉ. बिपिन ठाकुर को अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. बता दें कि कायाकल्प योजना के तहत नागरिक अस्पताल डलहौजी साफ-सफाई और अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निरीक्षण में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा था.
इससे पहले नागरिक अस्पताल डलहौजी को राज्य सरकार की ओर से अवार्ड, प्रशस्ति-पत्र और 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी भेंट की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ डलहौजी पुलिस की मुहीम जारी, लगातार की जा रही नशेड़ियों की धर-पकड़