चंबा; अंडर 14 चुराह जोन की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया ,जिसमें 36 स्कूलों के 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई खेलों को शामिल किया गया था. जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा था गुटखा-तंबाकू, एसडीएम ने मारा छापा, 9 बोरियां बरामद
इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. बता दें कि प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ी जिला स्तर में भाग लेंगे और वहां से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.