ETV Bharat / state

Chamba Road accident: हिल्लु-सेचु मार्ग पर जीप नदी में गिरी, एक की मौत, दो लापता - One died after jeep falls into Sechu river

चंबा के पांगी क्षेत्र में एक जीप अनियंत्रित होकर सेचु नदी में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दो लापता लोगों के तलाश में जुट गई है. (Chamba Road accident)

Chamba Road accident
हिल्लु-सेचु मार्ग पर जीप नदी में गिरी
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 6:28 AM IST

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के हिल्लु-सेचु मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सेचु नदी में जा गिरी. इस हादसे में जीप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य सवार लापता हैं. मृतक की पहचान 37 वर्षीय चालक तेनजिन गाफल पुत्र अमरजीत के रूप में हुई है, जो गांव हिल्लुटवान, डाकघर उदीण, तहसील पांगी का निवासी बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार तेनजिन साहली पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत था. वहीं, तेनजिन के साथ जीप में सवार बलबीर पुत्र सुनबीर निवासी गांव हिल्लुटवान और देवी चंद पुत्र प्रभदयाल निवासी गांव सेचु लापता हैं. गुरूवार शाम नदी में गिरी जीप को बरामद कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता दो अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात तीनों जीप (एचपी 52बी 2034) में सवार होकर हिल्लु से सेचु के लिए आ रहे थे. इस दौरान जैसे ही जीप सेचुनाला के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. रात के समय जीप के नदी में गिरने के बारे में पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर नदी में गिरी कार पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को तेनजिन गाफल का शव मिला. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर किलाड़ अस्पताल लाई. इसके अलावा दुर्घटना में दो अन्य सवारों के बारे में कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. गुरुवार को पुलिस ने नदी में दोनों लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

जीप हादसे में मृतक तेनजिन गाफल के परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है. साथ ही दो अन्य लापता की तलाश जारी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर किलाड़ अस्पताल पहुंचाया है:- शांता कुमार, तहसीलदार पांगी

हिल्लु-सेचु मार्ग पर एक जीप नदी में जा गिरी, जिस कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि, दो अन्य सवारों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आज मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसकी बॉडी परिवार को सौंप दी जाए गई है:- अभिषेक यादव, एसपी चंबा

ये भी पढ़ें: Rampur Suicide News: रामपुर के वजीर बावड़ी से शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के हिल्लु-सेचु मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सेचु नदी में जा गिरी. इस हादसे में जीप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य सवार लापता हैं. मृतक की पहचान 37 वर्षीय चालक तेनजिन गाफल पुत्र अमरजीत के रूप में हुई है, जो गांव हिल्लुटवान, डाकघर उदीण, तहसील पांगी का निवासी बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार तेनजिन साहली पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत था. वहीं, तेनजिन के साथ जीप में सवार बलबीर पुत्र सुनबीर निवासी गांव हिल्लुटवान और देवी चंद पुत्र प्रभदयाल निवासी गांव सेचु लापता हैं. गुरूवार शाम नदी में गिरी जीप को बरामद कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता दो अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात तीनों जीप (एचपी 52बी 2034) में सवार होकर हिल्लु से सेचु के लिए आ रहे थे. इस दौरान जैसे ही जीप सेचुनाला के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. रात के समय जीप के नदी में गिरने के बारे में पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर नदी में गिरी कार पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को तेनजिन गाफल का शव मिला. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर किलाड़ अस्पताल लाई. इसके अलावा दुर्घटना में दो अन्य सवारों के बारे में कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. गुरुवार को पुलिस ने नदी में दोनों लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

जीप हादसे में मृतक तेनजिन गाफल के परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है. साथ ही दो अन्य लापता की तलाश जारी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर किलाड़ अस्पताल पहुंचाया है:- शांता कुमार, तहसीलदार पांगी

हिल्लु-सेचु मार्ग पर एक जीप नदी में जा गिरी, जिस कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि, दो अन्य सवारों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आज मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसकी बॉडी परिवार को सौंप दी जाए गई है:- अभिषेक यादव, एसपी चंबा

ये भी पढ़ें: Rampur Suicide News: रामपुर के वजीर बावड़ी से शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.