चम्बा: जिला में चरस व शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस की ओर से नकेल कस रही है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस के डर से बेखौफ यह चरस तस्कर और शराब माफिया लोग धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.
दो जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी
ऐसे में जिला पुलिस ने गत दिनों दो भिन्न-भिन्न जगहों में छापेमारी कर शराब के एक बहुत बड़े जखीरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह अवैध शराब कारोबारी किसी दूसरी जगह से लाए थे और पुलिस चौकी सुल्तानपुर ने इसे पकड़ा लिया है. हालंकि जिला पुलिस ने इस अवैध शराब के सारे दस्तावेज बनाकर कोर्ट के समक्ष रख यह दलील भी रखी है कि इन अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में जमानत न मिले.
ये भी पढ़ें- किन्नौर के कोठी पंचायत में रिहायशी इलाके में दिखे तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
वहीं, एसपी चंबा अरुल कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें करीब 200 पेटियां अवैध शराब बिना टैक्स के लाई गई थी. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि अवैध धंधों से बनाई गई प्रॉपर्टी की छानबीन भी होगी और अगर यह साबित हो जाता है तो उन लोगों के खिलाफ और भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. वहीं, मामले से जुड़े सब लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज चंबा में कोरोना संक्रमित महिला का सफल प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ