चंबा: मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग के एक और विशेषज्ञ डॉक्टर ने काम के बोझ से तंग आकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर विशेषज्ञ ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को लिखित रूप से इस्तीफा भी दे दिया है. प्रबंधन की ओर से डॉक्टर के इस्तीफे को सरकार के पास भेजा गया है. प्रबंधन का कहना है कि इसकी मंजूरी और नामंजूरी सरकार तय करेगी.
बता दें कि फिलहाल चंबा मेडिकल कॉलेज का गायनी विभाग एक ही चिकित्सक के सहारे रह गया है. पहले दो चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन एक चिकित्सक के नौकरी छोड़ने से विभाग एक डॉक्टर के कंधों पर चल रहा था. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि गायनी विभाग से एक डॉक्टर ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफे को सरकार को भेज दिया जाएगा. गायनी विभाग में सरकार की ओर से अन्य डॉक्टर के ऑर्डर किए गए हैं. जो जल्द ही ज्वाइन कर सकते हैं.