चंबा: कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में लॉक डाउन के बाद कर्फ्यू लगाया गया है, जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में एहतियात बरती जा सके और लोग अपने घरों में ही रहें. चंबा-कांगड़ा लोकसभा सांसद किशन कपूर ने भी पहल करते हुए चंबा और कांगड़ा जिला के लिए वेंटिलेटर मुहैया करवाने के लिए अपनी सांसद निधि से 66 लाख रुपये दिए हैं.
जानकारी के अनुसार किशन कपूर ने चंबा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 33 लाख की राशि उपलब्ध करवाने के लिए चंबा जिलाधीश को पत्र लिखा है और राशि जारी करने के आदेश दिए है. यह राशि चंबा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तीन वेंटिलेटर खरीदने के लिए खर्च की जाएगी. इसके चलते अस्पताल में आसानी से इलाज हो पाएगा. इसके साथ ही सांसद ने कांगड़ा में भी 33 लाख रुपये की राशि मुहैया करवाई है. कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में राशि जारी करने के लिए जिलाधीश कांगड़ा को पत्र लिखा है.
वहीं, दूसरी और चंबा-कांगड़ा सांसद किशन कपूर का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अपनी सांसद निधि से चंबा के लिए 33 लाख देने के लिए डीसी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही कांगड़ा को भी 33 लाख मिलेंगे, जिससे दोनों जिलों में बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: बाहरी राज्यों से आए लोगों की पहचान करें पंचायत समितियां, डीसी ने दिए आदेश