ETV Bharat / state

चंबा के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग बोला- हमें नहीं कोई जानकारी - चंबा में आग का तांडव

शुक्रवार को चंबा के अलग-अलग इलाकों के जंगलो में आग ने अपना तांडव मचाया. चंबा के चमेरा बांध के पास जंगलों में जमकर आग भड़की देखी गई, लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई नहीं दिखा. जिससे विभाग के दावे खोखले साबित हो गए हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 8:41 AM IST

चंबाः जिले के जंगलों में आग का तांडव जारी है.चमेरा के पास के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. प्रदेश में जून के महीने से फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग भी पूरी तैयारी के साथ कार्य में जुट जाता है.

Chamba forests have a fire
जंगल में भड़की आग

शुक्रवार को चंबा के अलग-अलग इलाकों के जंगलो में आग ने अपना तांडव मचाया. चंबा के चमेरा बांध के पास जंगलों में जमकर आग भड़की देखी गई, लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई नहीं दिखा. जिससे विभाग के दावे खोखले साबित हो गए.

वीडियो

शुक्रवार सुबह से भड़की आग शाम तक जंगलों में जारी रही. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ, पूरे दिन तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी आग बुझाने नहीं आया. ऐसे में सवाल उठता है कि विभाग के दावों की सच्चाई क्या है.

वहीं, दूसरी और विभाग के डीएफओ राकेश कटोच का कहना है कि उन्हें आग लगने की जानकारी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हम इस तरह कर मामले को गहनता से देखेंगे ताकि भविष्य में जंगलों को नुसकान न हो.

चंबाः जिले के जंगलों में आग का तांडव जारी है.चमेरा के पास के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. प्रदेश में जून के महीने से फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग भी पूरी तैयारी के साथ कार्य में जुट जाता है.

Chamba forests have a fire
जंगल में भड़की आग

शुक्रवार को चंबा के अलग-अलग इलाकों के जंगलो में आग ने अपना तांडव मचाया. चंबा के चमेरा बांध के पास जंगलों में जमकर आग भड़की देखी गई, लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई नहीं दिखा. जिससे विभाग के दावे खोखले साबित हो गए.

वीडियो

शुक्रवार सुबह से भड़की आग शाम तक जंगलों में जारी रही. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ, पूरे दिन तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी आग बुझाने नहीं आया. ऐसे में सवाल उठता है कि विभाग के दावों की सच्चाई क्या है.

वहीं, दूसरी और विभाग के डीएफओ राकेश कटोच का कहना है कि उन्हें आग लगने की जानकारी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हम इस तरह कर मामले को गहनता से देखेंगे ताकि भविष्य में जंगलों को नुसकान न हो.

Intro:चम्बा के जंगलों में आग का तांडव ,चमेरा के पास धू धू कर जले जंगल बिभाग मस्त । हिमाचल प्रदेश में जून के महीने से फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है ,ऐसे में एहतियात के तौर पे विभाग भो पूरी तैयारी के साथ कार्य में जुट जाता है ,आपको बताए चले कि आज चम्बा ज़िला के अलग अलग इलाकों में जंगलो मैं आग ने अपना तांडव भी मचाया हुआ था ,चम्बा ज़िला के चमेरा बांध एक के पास जंगलों में जमकर आग लगी और काफी देर आग भड़की रही लेकिन बुझाने वाला कोई नही मिला ,विभाग के दावों ओर बाड़ों की हवा यही निकल जाती है ।


Body:आग का तांडव रूप जारी रहा और देखते ही देखते जंगलों में भयंकर आग ने अपना रुख कर लॉय ओर जो भी उसके रास्ते में आया उसे उसने जला के खाख कर दिया ।


Conclusion:सुबह से भड़की आग शाम तक जंगलों में लगी रही जिससे जंगलो को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा हालांकि बन विभाग का कोई भी कर्मचारी दिखाई नही दिया ऐसे में सवाल पैदा होता है कि विभाग के दावो ओर बादों की सच्चाई क्या है चमेरा बांध एक पास जंगल में लगी आग बताने के लिए काफी है वहीं दूसरी कर विभाग के डीएफओ राकेश कटोच का कहना है को आग लगने की जानकारी नही मिली हालाँकिनुस्के बाद भी हम इस तरह कर मामले को गहनता से चानवीम करेंगे याकि भविष्य में जंगलों को भारी नुस्कान ना झेलना पड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.