ETV Bharat / state

Chamba Assembly Seat: चंबा में एक दशक से BJP का राज, क्या इस बार चाची जीतेंगी जंग या भतीजा मारेगा बाजी - चंबा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर

हिमाचल में रिवाज बदलेगा या ताज बदलेगा यह तो 8 दिसंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन मतगणना से पहले प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, इस बार चंबा जिले की चंबा विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आखिर इस सीट पर बीजेपी अपनी बादशाहत बरकरार रख पाती है या कांग्रेस इस बार बाजी मारने वाली है. (Chamba Assembly constituency profile) (himachal pradesh election result 2022)

Neeraj Nayyar Vs Neelam Nayyar in Chamba
चंबा विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:58 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में चंबा तीसरी विधानसभा सीट है. चंबा सामान्य विधानसभा सीट है. इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. चंबा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने नीलम नैय्यर और कांग्रेस से नीरज नैय्यर को चुनावी मैदान में उतारा था. वैसे तो इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी मारने के लिए पूरजोर कोशिश की. नीलम नैय्यर और नीरज नैय्यर (Neelam Nayyar VS Neeraj Nayar) करीबी रिश्तेदार हैं. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. पवन नैय्यर ने नीरज नैय्यर को 1800 से ज्यादा वोटों से हराया था. पवन नैय्यर बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर के पति हैं. (Neeraj Nayyar Vs Neelam Nayyar in Chamba) (himachal pradesh election result 2022)

चंबा विधानसभा सीट पर 71 प्रतिशत मतदान: चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 1.09 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. अब चंबा विधानसभा सीट की बात करते हैं. चंबा विधानसभा सीट पर साल 2017 में 70.74 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल चंबा विधानसभा सीट पर 72.12 फीसदी मतदान हुआ है. 2017 के मुकाबले 2022 में चंबा विधानसभा सीट पर 1.38 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. (Voting percentage in chamba assembly seat) (Chamba district voting percentage)

चंबा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: चंबा विधानसभा सीट एसी के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से नीरज नैय्यर, भाजपा से नीलम नैय्यर, बसपा से पारस राम, आम आदमी पार्टी से शशि कांत, भारतीय वीर दल से उत्तम चंद और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंदिरा चुनावी मैदान में हैं. (BJP and congress candidate in Chamba Assembly Constituency)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर: भाजपा ने पहली सूची में चंबा सीट के लिए घोषित इंदिरा कपूर के स्थान पर नीलम नय्यर को प्रत्याशी बनाया. इंदिरा कपूर के खिलाफ आपराधिक मामले के चलते भाजपा को फजीहत से बचने के लिए उनका बदलना पड़ा. बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर 60 साल की हैं और नीलम नैय्यर ने एचपीयू से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. उनके पति का नाम पवन नैय्यर हैं. इनको दो बच्चे हैं. नीलम नैय्यर के पास 91 लाख की चल और 1 करोड़ की अचल संपत्ति है. नीलम नैय्यर पर कोई आपराधिक मामला नहीं है. बता दें कि नीलम नैय्यर का यह पहला चुनाव है. (BJP Candidate Chamba Assembly constituency)

वहीं, पवन नैय्यर का टिकट काटने के बाद बीजेपी को समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया. नीलम नैय्यर के विधायक पति पवन नैय्यर ने 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीते इससे पहले वे दो बार काग्रेस से भी चुनाव लड़ चुके हैं. (Chamba Assembly constituency profile)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर: कांग्रस उम्मीदवार नीरज नैय्यर 51 साल के हैं. इनकी पत्नी का नाम भारती नैय्यर है. नीरज नैय्यर ने भी नीरज नैय्यर के पास 78 लाख से ज्यादा की चल और 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार नीरज नैय्यर के खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं. नीरज नैय्यर ने भी एचपीयू से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. नीरज नैय्यर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. (Congress Candidate Chamba Assembly constituency)

चंबा विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: चंबा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या अहम चुनावी मुद्दा रहा है. कुछ क्षेत्रों में सड़क की समस्या से भी लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे तो हर चुनाव में ग्रामीण ये मुद्दे उठाते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों से सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला. लोगों का कहना है कि किसी पार्टी ने अब तक समस्या का समाधान नहीं किया है. हालांकि वैसे तो चंबा विधानसभा क्षेत्र प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है. (Chamba Assembly constituency Isuues)

2007 2012 और 2017 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा. ऐसे में नीलम से बीजेपी को जीत बरकरार रखने की उम्मीद है. 2017 के चुनाव में नीरज नैय्यर को दूसरा स्थान मिला था. उनसे बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की उम्मीद पार्टी को है. चंबा सीट पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. आप के शशिकांत ने यहां का मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. जिससे बीजेपी और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी को कड़ी टक्कर मिलेगी. अब 8 दिसंबर को देखना है कि चंबा सीट किस पार्टी के पाले में आती है. (political equation of Chamba assembly seat)

ये भी पढ़ें: Bharmour Assembly Seat: भरमौर की सियासी हांडी में असंतुष्टों और भीतरघातियों की खिचड़ी, आखिर कौन चखेगा स्वाद

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में चंबा तीसरी विधानसभा सीट है. चंबा सामान्य विधानसभा सीट है. इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. चंबा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने नीलम नैय्यर और कांग्रेस से नीरज नैय्यर को चुनावी मैदान में उतारा था. वैसे तो इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी मारने के लिए पूरजोर कोशिश की. नीलम नैय्यर और नीरज नैय्यर (Neelam Nayyar VS Neeraj Nayar) करीबी रिश्तेदार हैं. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. पवन नैय्यर ने नीरज नैय्यर को 1800 से ज्यादा वोटों से हराया था. पवन नैय्यर बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर के पति हैं. (Neeraj Nayyar Vs Neelam Nayyar in Chamba) (himachal pradesh election result 2022)

चंबा विधानसभा सीट पर 71 प्रतिशत मतदान: चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 1.09 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. अब चंबा विधानसभा सीट की बात करते हैं. चंबा विधानसभा सीट पर साल 2017 में 70.74 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल चंबा विधानसभा सीट पर 72.12 फीसदी मतदान हुआ है. 2017 के मुकाबले 2022 में चंबा विधानसभा सीट पर 1.38 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. (Voting percentage in chamba assembly seat) (Chamba district voting percentage)

चंबा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: चंबा विधानसभा सीट एसी के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से नीरज नैय्यर, भाजपा से नीलम नैय्यर, बसपा से पारस राम, आम आदमी पार्टी से शशि कांत, भारतीय वीर दल से उत्तम चंद और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंदिरा चुनावी मैदान में हैं. (BJP and congress candidate in Chamba Assembly Constituency)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर: भाजपा ने पहली सूची में चंबा सीट के लिए घोषित इंदिरा कपूर के स्थान पर नीलम नय्यर को प्रत्याशी बनाया. इंदिरा कपूर के खिलाफ आपराधिक मामले के चलते भाजपा को फजीहत से बचने के लिए उनका बदलना पड़ा. बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर 60 साल की हैं और नीलम नैय्यर ने एचपीयू से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. उनके पति का नाम पवन नैय्यर हैं. इनको दो बच्चे हैं. नीलम नैय्यर के पास 91 लाख की चल और 1 करोड़ की अचल संपत्ति है. नीलम नैय्यर पर कोई आपराधिक मामला नहीं है. बता दें कि नीलम नैय्यर का यह पहला चुनाव है. (BJP Candidate Chamba Assembly constituency)

वहीं, पवन नैय्यर का टिकट काटने के बाद बीजेपी को समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया. नीलम नैय्यर के विधायक पति पवन नैय्यर ने 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीते इससे पहले वे दो बार काग्रेस से भी चुनाव लड़ चुके हैं. (Chamba Assembly constituency profile)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर: कांग्रस उम्मीदवार नीरज नैय्यर 51 साल के हैं. इनकी पत्नी का नाम भारती नैय्यर है. नीरज नैय्यर ने भी नीरज नैय्यर के पास 78 लाख से ज्यादा की चल और 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार नीरज नैय्यर के खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं. नीरज नैय्यर ने भी एचपीयू से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. नीरज नैय्यर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. (Congress Candidate Chamba Assembly constituency)

चंबा विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: चंबा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या अहम चुनावी मुद्दा रहा है. कुछ क्षेत्रों में सड़क की समस्या से भी लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे तो हर चुनाव में ग्रामीण ये मुद्दे उठाते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों से सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला. लोगों का कहना है कि किसी पार्टी ने अब तक समस्या का समाधान नहीं किया है. हालांकि वैसे तो चंबा विधानसभा क्षेत्र प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है. (Chamba Assembly constituency Isuues)

2007 2012 और 2017 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा. ऐसे में नीलम से बीजेपी को जीत बरकरार रखने की उम्मीद है. 2017 के चुनाव में नीरज नैय्यर को दूसरा स्थान मिला था. उनसे बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की उम्मीद पार्टी को है. चंबा सीट पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. आप के शशिकांत ने यहां का मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. जिससे बीजेपी और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी को कड़ी टक्कर मिलेगी. अब 8 दिसंबर को देखना है कि चंबा सीट किस पार्टी के पाले में आती है. (political equation of Chamba assembly seat)

ये भी पढ़ें: Bharmour Assembly Seat: भरमौर की सियासी हांडी में असंतुष्टों और भीतरघातियों की खिचड़ी, आखिर कौन चखेगा स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.