चम्बा: कोरोना कर्फ्यू में प्रशासन सख्ती बरत रही है. नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकार की ओर सिर्फ डेली नीड्स की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कुछ दुकानदार इस मौके का फायदा उठाकर अन्य दुकानों को भी खोल रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है.
20 दुकानदारों के कटे चलान
चंबा बाजार में 20 ऐसे दुकानदार थे जिन्हें दुकान न खोलने की मनाही थी. उसके बावजूद भी उन दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हुई थी. ऐसे में प्रशासन ने दुकानदारों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. अन्य दुकानदारों को भी हिदायतें दी है कि अगर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
दुकानें खोलने पर होगी कार्रवाई
एसपी अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने बाजार में 20 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने चुनिंदा दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है. अगर नियमों की अवहेलना की जाती है तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर में बच्चों पर अटैक कर सकता है कोरोना वायरस, सरकार बनाएगी पीडियाट्रिक टास्क फोर्स