चंबा: कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने बस सेवा पर रोक लगा दी थी. अब करीब दो महीनों बाद बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. सोमवार को चंबा जिला में भी दूर-दराज के 90 से अधिक रूटों पर पथ परिवहन निगम की बसें चलाई गई.
बसों के संचालन को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चालकों व परिचालकों को फेस मास्क, शील्ड, व ग्लव्स इत्यादि मुहैया करवाए गए हैं. साथ ही बस रवाना करने से पहले बस स्टैंड में एचआरटीसी कर्मियों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
तीन सीटों वाली बस में दो सवारी बिठाई गई. वहीं, जिसमें 2 सीटें थी वहां एक सवारी को बैठने की अनुमति प्रदान की गई. 47 सीट वाली बस में 28 लोग सफर कर पाएंगे. सोमवार को चंबा जिला से राजधानी शिमला के लिए भी एक सरकारी बस भेजी गई, जिसमें 15 लोग सवार थे.
चंबा जिला के बस स्टैंड पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोग एहतियात बरतते हुए दिखाई दिए, हालांकि बसों में जाने से पहले सवारियों की टिकट बस के बाहर ही काटी गई. उसके बाद एक-एक सवारी को बस में बिठाया गया. इस स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी टीम गठित की गई है. ये टीम बस स्टैंड पर सवारियों की थर्मल स्कैनिंग कर रही है.
वहीं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर सहित चंबा जिला में भी पथ परिवहन निगम की बसें चलाई गई हैं. कुल 90 से अधिक रूटों पर बस चलाई गई हैं और इसमें 60% सवारियों को ले जाने की अनुमति प्रदान की है. जिन बसों की क्षमता 42 सीट है उसमें 25 सवारियां सफर करेगी और जिनमें 47 सीट की क्षमता है उसमें 28 लोग सफर करेंगे.