ETV Bharat / state

चलती बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, गले में अटकी 50 यात्रियों की सांसे

गांव के लिए चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण चंबा- भरमौर रूट पर चलने वाली निजी बस पर अचानक पहाड़ से पत्थर आ गिरे. इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस का चालक को शीशा टूटने से हाथों और शरीर में मामूली चोटे भी आईं.

bus accident in chmba
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:10 PM IST

चंबाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सोमवार को एक निजी बस रजेरा के पास अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई. पहाड़ी से गिरे पत्थर सामने से बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर तक आ गिरे. हादसे में बस चालक को शीशा टूटने से हाथों और शरीर में मामूली चोटें लगी हैं.

जानकारी के अनुसार चंबा- भरमौर रूट पर चलने वाली निजी बस रजेरा के पास हादसे का शिकार हुई. रजेरा के पास पहुंचते ही पहाड़ी से अचानक बस पर पत्थर गिरने शुरू हो गए. हादसे के समय बस में 50 के करीब लोग सवार थे. गनीमत रही कि छोटे पत्थर होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.

chamba
भरमौर में निजी बस पर पहाड़ से गिरे पत्थर

बता दें कि चंबा-भरमौर रूट के साथ लगते गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बिना किसी पूर्व सूचना के मलबे को मुख्य सड़क मार्ग पर फेंका जा रहा है. इसी लापरवाही के चलते बस पर अचानक से पत्थर आ गिरे.


ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस

चंबाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सोमवार को एक निजी बस रजेरा के पास अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई. पहाड़ी से गिरे पत्थर सामने से बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर तक आ गिरे. हादसे में बस चालक को शीशा टूटने से हाथों और शरीर में मामूली चोटें लगी हैं.

जानकारी के अनुसार चंबा- भरमौर रूट पर चलने वाली निजी बस रजेरा के पास हादसे का शिकार हुई. रजेरा के पास पहुंचते ही पहाड़ी से अचानक बस पर पत्थर गिरने शुरू हो गए. हादसे के समय बस में 50 के करीब लोग सवार थे. गनीमत रही कि छोटे पत्थर होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.

chamba
भरमौर में निजी बस पर पहाड़ से गिरे पत्थर

बता दें कि चंबा-भरमौर रूट के साथ लगते गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बिना किसी पूर्व सूचना के मलबे को मुख्य सड़क मार्ग पर फेंका जा रहा है. इसी लापरवाही के चलते बस पर अचानक से पत्थर आ गिरे.


ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
भरमौर एनएच पर सोमवार को एक निजी बस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। मार्ग से गुजरते वक्त उपर की ओर से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। जिससे बस का चालक की तरफ का शीशा टूट गया। साथ ही चालक को मामूली चोटे भी आई है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा- भरमौर रूट पर चलने वाली निजी बस लक्ष्मी कोच रजेरा के पास हादसे का शिकार हुई। जिससे ड्राइवर की तरफ वाला शीशा टूट गया। शीशा टूटने से ड्राइवर के हाथों में व शरीर में कुछ खरोच आई ।बस में 50 के करीब लोग सवार थे । गनीमत यह रहा कि पत्थर हल्के थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था ।
Conclusion:आपको बता दें कि उक्त स्थान पर गांव के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है। जहां बिना किसी पूर्व सूचना के मलबे को मुख्य सड़क मार्ग पर फेंक दिया जाता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.