चंबाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सोमवार को एक निजी बस रजेरा के पास अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई. पहाड़ी से गिरे पत्थर सामने से बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर तक आ गिरे. हादसे में बस चालक को शीशा टूटने से हाथों और शरीर में मामूली चोटें लगी हैं.
जानकारी के अनुसार चंबा- भरमौर रूट पर चलने वाली निजी बस रजेरा के पास हादसे का शिकार हुई. रजेरा के पास पहुंचते ही पहाड़ी से अचानक बस पर पत्थर गिरने शुरू हो गए. हादसे के समय बस में 50 के करीब लोग सवार थे. गनीमत रही कि छोटे पत्थर होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.
बता दें कि चंबा-भरमौर रूट के साथ लगते गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बिना किसी पूर्व सूचना के मलबे को मुख्य सड़क मार्ग पर फेंका जा रहा है. इसी लापरवाही के चलते बस पर अचानक से पत्थर आ गिरे.
ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस