चंबा/डलहौजी: भाजयुमो ने 24 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में पौधे लगाने के अभियान का संकल्प लिया है. अपने संकल्प के तहत युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में एक लाख पौधे लगाएगा.
19 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की गई थी. इसी अभियान के तहत बीजेपी युवा मोर्चा चंबा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1000 पौधे लगाएगा. युवा मोर्चा ने इस अभियान की शुरुआत चंबा की कोल्हडी पंचायत के पुखरी गांव में 100 पौधे लगाकर की है.
24 जुलाई को चंबा विधानसभा में व 25 जुलाई को भटियात में पौधे लगाए गए. इसी तरह से 26 जुलाई को चुराह में, 27 जुलाई को डलहौजी , 28 जुलाई को भरमौर विधानसभा और 30 व 31 जुलाई को पांगी विधानसभा में पौधे लगाने के अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सभी विधानसभा में संगठनात्मक संरचना को लेकर युवा मोर्चा के प्रवास होंगे. युवा मोर्चा की दृष्टि से गांव के सभी केंद्रों से प्रभारियों की नयुक्ति करना और वन बूथ टवेंटी यूथ (एक बूथ में बीस युवाओं की टोली) को खड़ा करके उनकी वेरिफिकेशन करने के बाद उनके साथ बैठकें आयोजित करने का कार्यक्रम पूरे जिला में चलाया जाएगा. युवा मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में चंबा के सभी युवा बढ़-चढ़ कर प्रतिबधता के साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: ठियोग में RKS की बैठक का आयोजन