चंबा: भरमौर नेशनल हाईवे पर ढकोग में शनिवार को एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाईक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दोनों युवक डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे. जानकारी के अनुसार दोनों युवक शनिवार सुबह गरोला से धरवाला की तरफ डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे कि इसी बीच अचानक ढकोग के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों रावी नदी में जा गिरे और उनकी मौत हो गई.
बाइक हादसे में दो युवकों की मौत: मृतकों की पहचान विकास कुमार, गांव मरौथा और सचिन कुमार, गांव तगैलथा के तौर पर हुई है. दोनों की उम्र 28 वर्ष और 30 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने जब हादसा होता देखा तो पुलिस को तुरंत सूचना दी. वहीं, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया. लेकिन जब दोनों युवक मिले तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉक्टर जनक राज भी मौके पर पहुंचे.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके अलावा हादसे के पीछे क्या कारण रहे इस बारे में पुलिस की टीम गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. ज्यादा स्पीड में वाहन न चलाएं. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं. जिससे हादसे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Schedule: धर्मशाला में खेले जाएंगे 2 मैच, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल