चंबा: जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरयाल ने बुधवार को डैंठा-जोलना-बडेड़ सड़क का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक ने खुद जेसीबी चलाकर कार्य का शुभारंभ किया. चार किलोमीटर लंबी इस सड़क की लागत एक करोड़ 84 लाख आएगी.
इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने एक जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए बचनबद्ध है. इसके तहत भटियात हल्के में भी बड़े पैमाने पर सड़कों के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चले हुए है.
विक्रम जरयाल ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होने कहा कि डैंठा-जोलना-बडे़ड सड़क के निर्माण पर दो करोड़ के करीब राशि खर्च की जाएगी. लोक निर्माण विभाग को युद्धस्तर पर सड़क का निर्माण कार्य करने के आदेश मौके पर दिए है.
विधायक ने कहा कि विपक्षी दल के नेता क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देख बौखला गए हैं और अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास ध्येय के साथ कार्य कर रही है और राज्यभर में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं.
इस दौरान विधायक ने मौके पर जनता की समस्याओं को सुन उनका मौके पर निपटारा किया. इस मौके पर एसडीएम भटियात बचन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.