चंबा: कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं जिससे लोगों में भय का माहौल. स्वास्थ्य विभाग इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में के लोगों को जागरूक कर रहा है. लोगों को पेम्पलेट बांटने के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है.
चंबा के सुडला, लचोड़ी, लिग्गा और मजीर जैसी पंचायतों में लोगों को पम्पलेट बांटे गए और स्वास्थ्य की भी जांच की गई. लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. सभी को अपने हाथ साबुन से धोने, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग सहित आगनबाड़ी वर्कर भी लोगों को जागरूक कर रहा है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुडला के मेडिकल अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिससे बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन हो सकती है बारिश