ETV Bharat / state

बनीखेत-डलहौजी जाने वाले पर्यटकों से अपील, बर्फबारी में ऐसे करें सफर - बनीखेत-डलहौजी में बर्फबारी

सर्दी शुरू होते ही डलहौजी की खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लोकनिर्माण विभाग ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि बनीखेत-डलहौजी रास्ते पर अपनी गाड़ियों में सावधानी के साथ सफर तय करें. वहीं जब बर्फबारी ज्यादा हो तो कुछ समय ठहर कर निकलें जिससे हादसे की संभावना नहीं रहे.

Appeal for caution on Dalhousie Road
डलहौजी रास्ते पर सावधानी की अपील
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:00 PM IST

चंबा: सर्दी शुरू होते ही डलहौजी की खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लोकनिर्माण विभाग ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि बनीखेत-डलहौजी रास्ते पर अपनी गाड़ियों में सावधानी के साथ सफर तय करें. वहीं, जब बर्फबारी ज्यादा हो तो कुछ समय ठहर कर निकलें जिससे हादसे की संभावना नहीं रहे.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी के आगे और पीछे के टायर में कम से कम दो चेन जरूर लगाएं ताकि फिसलन का खतरा नहीं रहे. बता दें कि रात में डलहौजी का तापमान माइनस चार डिग्री से नीचे चला जाता है. ऐसे में सड़क पर पानी जम जाता है और दोपहर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट.

डलहौजी के एक्सईएन सुधीर मित्तल ने बताया कि इन दिनों बर्फबारी से कोहरा जमा रहने के कारण पर्यटकों को नहीं मालूम होता किस तरह गाड़ी चलानी है. इसलिए बनीखेत-डलहौजी मार्ग पर पर्यटक सावधानी बरतकर वाहन चलाएं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतावनी

ये भी पढ़ें: हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल

चंबा: सर्दी शुरू होते ही डलहौजी की खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लोकनिर्माण विभाग ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि बनीखेत-डलहौजी रास्ते पर अपनी गाड़ियों में सावधानी के साथ सफर तय करें. वहीं, जब बर्फबारी ज्यादा हो तो कुछ समय ठहर कर निकलें जिससे हादसे की संभावना नहीं रहे.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी के आगे और पीछे के टायर में कम से कम दो चेन जरूर लगाएं ताकि फिसलन का खतरा नहीं रहे. बता दें कि रात में डलहौजी का तापमान माइनस चार डिग्री से नीचे चला जाता है. ऐसे में सड़क पर पानी जम जाता है और दोपहर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट.

डलहौजी के एक्सईएन सुधीर मित्तल ने बताया कि इन दिनों बर्फबारी से कोहरा जमा रहने के कारण पर्यटकों को नहीं मालूम होता किस तरह गाड़ी चलानी है. इसलिए बनीखेत-डलहौजी मार्ग पर पर्यटक सावधानी बरतकर वाहन चलाएं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतावनी

ये भी पढ़ें: हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल

Intro:लोकनिर्माण विभाग का पर्यटकों से आह्वान जब भी बनीखेत से डलहौजी का रुख करें तो गाडी के टायरों में कम से कम दो चैन जरूर लगाये ताकि स्किड से बचा जा सके ,

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी ख़ूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है ऐसे में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक डलहौजी का रुख करते है ,सर्दी शुरू होते ही पहाड़ों पे बर्फबारी होने से पर्यटक इन वादियों को निहारने के लिए डलहौजी पहुँच रहे है हालंकि सड़क पे चलना थोडा कठिन है ,कहीं बर्फबारी से सडक पे फिसलन बढ़ने से मुश्किलें पेश आ रही है हालंकि लोकनिर्माण विभाग ने इसके लिए पर्यटकों से अपेल करते हुए कहा है की उन्हें बनीखेत से डलहौजी की तरफ आते बक्त अपनी गाडी के टायरों में चैन लगानी चाहिए ताकि गाडी सिकड ना हो सके ,देर रात डलहौजी का तापमान माइनिस चार डिग्री से नीचे गिर जाता है ऐसे में सड़क पे पानी जमना लाजमी है और यही सिलिसला करीब दोपहर तक देखने को मिलता है Body:हालंकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को जानकारी नहीं होती है की उन्हें इसके लिए क्या करना है और वो बिना चैन के गाडी को डलहौजी ले आते है जिसके हालते कई बार गाड़ियाँ सिकड हो जाती है हालंकि लोकनिर्माण विभाग की इस अपील पे पर्यटकों को गौर करना चाहिए ,Conclusion:क्या कहते है डलहौजी के एक्सेन सुधीर मित्तल
वहीँ दूसरी और डलहौजी के एक्सेन सुधीर मित्तल का कहना है की डलहौजी के घूमने के लिए पर्यटक आते है लेकिन इन दिनों सडक पे बर्फबारी से कोहरा जमा रहता है ऐसे में पर्यटकों को नहीं मालूम होता है इस मार्ग पे कौन से गियर में गाडी को लेकर जाना है इसी के चले पर्यटकों से अपील है की जब भी वो डलहौजी के लिए आये तो बनीखेत से डलहौजी मार्ग पे अपनी गाडी के टायरों पे चैन लगाकर आए ताकि गाडी सिकड ना हो सके ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.