ETV Bharat / state

चंबा: सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह - सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्कूल के बच्चों द्वारा कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पहाड़ी पंजाबी व भरमौर के सुप्रसिद्ध नवाले का भी बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर विधायक जियालाल कपूर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

Annual Prize Distribution Function of Government Senior Secondary School Holi
विधायक जियालाल कपूर
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 9:16 AM IST

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस समारोह में विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस दौरान विधायक जिया लाल कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही जीवन में संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है, छात्र जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

प्रतिस्पर्धा के दौर में ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए संस्कार युक्त व नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा का होना आवश्यक है, ताकि वह देश की जिम्मेवार नागरिक बन सकें. अध्यापकों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वे भी भरसक प्रयत्न करें और उन्हें अपने करियर के प्रति सजग बनाने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहें. विधायक कपूर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे.

वीडियो.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर में धार्मिक व साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. भरमौर क्षेत्र को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी. बेरोजगार युवकों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है. अगले वित्त वर्ष में चंबा खड़ा मुख नयागांव सड़क सुधारी करण के कार्य को भी शुरू किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है.

Annual Prize Distribution Function of Government Senior Secondary School Holi
विधायक जियालाल कपूर

भरमौर पांगी के बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य स्कूल की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि सिविल हॉस्पिटल भरमौर में डॉक्टरों के सभी रिक्त पदों को भरा जा चुका है. वहां पर लोगों के स्वास्थ्य जांच हेतु एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है. होली में 10 लाख रुपए से टैक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा. संबोधन से पूर्व विधायक कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया.

Annual Prize Distribution Function of Government Senior Secondary School Holi
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली

विद्यालय की मांगों पर विधायक जियालाल कपूर ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रांगण को पक्का किया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण तथा कन्या छात्रावास में बिजली व पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.

कन्या छात्रावास में सोलर पैनल का भी प्रावधान किया जाएगा और बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के प्राक्कलन तैयार करने को संबंधित विभाग को निर्देश दिए. विद्यालय के बच्चों द्वारा कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पहाड़ी पंजाबी व भरमौर के सुप्रसिद्ध नवाले का भी बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर विधायक जियालाल कपूर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- नहीं सुनी छात्रों की मांगें तो MHRD मिनिस्टर से बहसबाजी, पुलिस ने रोका तो हुई धक्का मुक्की

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस समारोह में विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस दौरान विधायक जिया लाल कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही जीवन में संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है, छात्र जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

प्रतिस्पर्धा के दौर में ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए संस्कार युक्त व नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा का होना आवश्यक है, ताकि वह देश की जिम्मेवार नागरिक बन सकें. अध्यापकों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वे भी भरसक प्रयत्न करें और उन्हें अपने करियर के प्रति सजग बनाने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहें. विधायक कपूर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे.

वीडियो.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर में धार्मिक व साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. भरमौर क्षेत्र को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी. बेरोजगार युवकों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है. अगले वित्त वर्ष में चंबा खड़ा मुख नयागांव सड़क सुधारी करण के कार्य को भी शुरू किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है.

Annual Prize Distribution Function of Government Senior Secondary School Holi
विधायक जियालाल कपूर

भरमौर पांगी के बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य स्कूल की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि सिविल हॉस्पिटल भरमौर में डॉक्टरों के सभी रिक्त पदों को भरा जा चुका है. वहां पर लोगों के स्वास्थ्य जांच हेतु एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है. होली में 10 लाख रुपए से टैक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा. संबोधन से पूर्व विधायक कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया.

Annual Prize Distribution Function of Government Senior Secondary School Holi
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली

विद्यालय की मांगों पर विधायक जियालाल कपूर ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रांगण को पक्का किया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण तथा कन्या छात्रावास में बिजली व पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.

कन्या छात्रावास में सोलर पैनल का भी प्रावधान किया जाएगा और बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के प्राक्कलन तैयार करने को संबंधित विभाग को निर्देश दिए. विद्यालय के बच्चों द्वारा कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पहाड़ी पंजाबी व भरमौर के सुप्रसिद्ध नवाले का भी बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर विधायक जियालाल कपूर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- नहीं सुनी छात्रों की मांगें तो MHRD मिनिस्टर से बहसबाजी, पुलिस ने रोका तो हुई धक्का मुक्की

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिले के भरमौर क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही जीवन में संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है, छात्र जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है । प्रतिस्पर्धा के दौर में ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए संस्कार युक्त व नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा का होना आवश्यक है, ताकि वह देश की जिम्मेवार नागरिक बन सकें। अध्यापकों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वे भी भरसक प्रयत्न करें और उन्हें अपने करियर के प्रति सजग बनाने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहें। विधायक कपूर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की कम होती संख्या चिंता व्यक्त करते हुए अध्यापकों से आह्वान किया कि गुणात्मक शिक्षा पर बल दे ताकि अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों की ओर रुझान बढ़े।
Body:इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भरमौर में धार्मिक व साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं भरमौर क्षेत्र को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। बेरोजगार युवकों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है। अगले वित्त वर्ष में चंबा खड़ा मुख नयागांव सड़क सुधारी करण के कार्य को भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। भरमौर पांगी के बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य स्कूल की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि सिविल हॉस्पिटल भरमौर में डॉक्टरों के सभी रिक्त पदों को भरा जा चुका है। वहां पर लोगों के स्वास्थ्य जांच हेतु एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है। होली में 10 लाख रुपए से टैक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। संबोधन से पूर्व विधायक कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विधायक का सालाना समारोह में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की मांगों पर विधायक जियालाल कपूर ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रांगण को पक्का किया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण तथा कन्या छात्रावास में बिजली व पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा कन्या छात्रावास में सोलर पैनल का भी प्रावधान किया जाएगा और बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के प्राक्कलन तैयार करने को संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
Conclusion:विद्यालय के बच्चों द्वारा कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पहाड़ी पंजाबी व भरमौर के सुप्रसिद्ध नवाले का भी बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर विधायक जियालाल कपूर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
सालाना समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा, पूरब मंडलाध्यक्ष चमन लाल शर्मा, राकेश जरियाल. खंड विकास अधिकारी भरमौर महेंद्र राज ठाकुर, एसएमएस उद्यान विभाग एसएस चंदेल, नायब तहसीलदार होली ठेंठू राम. भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परस राम, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव रवि जुल्कान, बीडीसी सदस्य अनूप कुमार, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर आदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.