चंबा: उपनिदेशालय के आदशों को हलके में लेने वाले स्कूलों को 30 अगस्त तक का समय दिया है. अगर इस दिन भी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शुरू की गई पहल संबंधित जानकारी शिक्षा निदेशालय नहीं भेजी गई, तो इन स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.
लिहाजा मामले को लेकर ढिलाई बरतने पर संस्था के प्रमुख और मामले को निपटाने वाले सहायक को उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने को लेकर जिम्मेदार माना जाएगा. जिला चंबा में अभी तक करीब 167 उच्च एवं सेकेंडरी स्कूलों ने शिक्षा गुणवत्ता से संबंधित जानकारी उप निदेशालय को प्रेषित नहीं की है, जिनमें 40 उच्च विद्यालय और अन्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं.
स्कूलों को स्टाफ की सर्विस बुक ऑनलाइन करने को लेकर शिक्षा उपनिदेशालय की ओर से दी गई डेडलाइन खत्म होने के बाद प्रमाण पत्र प्रेषित न करने पर कारण बताओ नेटिस जारी किया जाएगा.