चंबा : जिले के भरमौर उपमंडल में कैलाश दर्शन स्थल पर मूर्ति को खंडित करने के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी मानसिक तौर पर अक्षम बताया जा रहा है. एसपी डॉ मोनिका ने बताया आरोपी को पकड़ा गया है.
बता दें कि भरमौर से लगभग 9 किलोमीटर लाहल नामक स्थान पर स्थापित भगवान शिव की मूर्ति को किसी ने खंडित किया. जिस पर पुलिस थाना भरमौर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया गया.
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मानसिक तौर पर अक्षम है. मूर्ति खंडित होने की घटनाओं के बाद क्षेत्र की जनता ने कड़ा विरोध कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. वहीं ,कई संगठनों ने सीएम, जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी.