चंबाः कोविड-19 के चार मामले चंबा जिला में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. चंबा जिला के तीसा क्षेत्र के चार लोगों की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है. हालांकि चारों लोग इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी भेजे गए हैं.
इस मामले में सीएमओ डाक्टर राजेश गुलेरी का कहना है कि बुधवार 30 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएंगे जिनके संपर्क में ये लोग आए थे और वह सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे.
साथ ही चंबा के मेडिकल कॉलेज से इन 30 लोगों के सैंपल लेने के लिए 1 दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम तीसा के लिए रवाना हो चुकी है. जो तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के परिवार से मिलेंगे और उनके सैंपल एकत्रित करेंगे.
हालांकि चंबा में कोरोना के चार पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की परेशानी बढ़ी है, जिसके बाद सात पंचायतों को सील कर दिया गया है. ऐसे में सबकी नजरें परिवार के सैंपल पर टिकी हैं.
पढ़ेंः कांगड़ा में होम क्वारंटाइन की उल्लंघना पड़ी महंगी, 24 के खिलाफ होगी कार्रवाई