चंबाः हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सोमवार को एचआरटीसी की सात बसों में 132 लोगों को चंबा लाया गया. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि इन सभी लोगों को राजपत्रित अधिकारियों और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ जिला की सीमा में प्रवेश कराया गया.
इस दौरान उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए, जिससे उनको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
जानाकारी के अनुसार रविवार रात को ऊना से तीन बसों में कुल 42 व्यक्तियों को जिला चंबा में लाया गया. जबकि सुबह ऊना से ही चार बसों में भी 90 लोग चंबा पहुंचे हैं.
वहीं, सोमवार को पठानकोट से भी एचआरटीसी की सात बसों में 146 लोगों की घर वापसी हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें अब क्वारंटाइन कर दिया गया है.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक ऐप भी तैयार की गई है, जिसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति जब जिला की सीमा में प्रवेश करेगा, तो पंजीकरण के साथ ही उसकी जानकारी का संदेश सीधे उसकी पंचायत के सचिव को भी चला जाएगा.
पढे़ंः बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मामले, मां के साथ पांच साल की बच्ची भी संक्रमित