ETV Bharat / state

चंबा के 19 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित, विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 20 लाख - ईटीवी भारत

हंसराज ने कहा कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना में चंबा तहसील के सरोल, हरिपुर, रिण्ड़ा, खजियार, सुगंल, नहुई, राजपुरा, गरौर, ककियां, टिकरी, कलोड, सलोह, कुराहं और मल्ला गांवों को चयनित किया गया है. चुराह तहसील के सदयास, चिही, व ध्यास गांव सलूणी तहसील का बचुनी तथा डलहौजी तहसील के कालाटोप गांव को शामिल किया गया है.

चंबा के 19 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:55 PM IST

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चंबा जिला के 19 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है. यह जानकारी उन्होंने आज बचत भवन चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. हंसराज ने कहा कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना में चंबा तहसील के सरोल, हरिपुर, रिण्ड़ा, खजियार, सुगंल, नहुई, राजपुरा, गरौर, ककियां, टिकरी, कलोड, सलोह, कुराहं और मल्ला गांवों को चयनित किया गया है. चुराह तहसील के सदयास, चिही, व ध्यास गांव सलूणी तहसील का बचुनी तथा डलहौजी तहसील के कालाटोप गांव को शामिल किया गया है.

chamba, Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana, चंबा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण समिति, विधायक पवन नैय्यर, ईटीवी भारत
चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

हंसराज ने अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से समयबद्ध सांझा करने, समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि जिला में विकलांग छात्रवृति योजना के तहत जिन छात्रों की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है. उन्हें इस साल 23 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहली से पांचवी तक के छात्रों को 625 रुपये प्रतिमाह, छठी से आठवीं तक के छात्रों को 750 रुपये, नवीं व दसवीं के छात्रों को 950 रुपये तथा जमा एक व दो के छात्रों को 1250 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी. इसी कडी में बीए, बीएससी, बीकॉम और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को 1875 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी. एलएलबी, बीएड, एमएससी, इत्यादि के छात्रों के लिए 2250 रुपये और बीई, बीटैक व एमबीबीएस के छात्रों के लिए 3750 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी.

chamba, Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana, चंबा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण समिति, विधायक पवन नैय्यर, ईटीवी भारत
चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

हंसराज ने कहा कि इस वित्त वर्ष विकलांग विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत जिस व्यक्ति की अक्षमता 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक हो उनके साथ विवाह करने पर सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और 75 प्रतिशत से अधिक अक्षमता वाले को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिला में अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 30 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया जाता है.

chamba, Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana, चंबा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण समिति, विधायक पवन नैय्यर, ईटीवी भारत
चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 27 करोड़ 73 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत जिला चंबा में 70 साल से अधिक आयु के 17 हजार 666 लाभार्थी हैं. इस अवसर पर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समयबद्ध व पारदर्षी रुप से किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके.

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चंबा जिला के 19 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है. यह जानकारी उन्होंने आज बचत भवन चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. हंसराज ने कहा कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना में चंबा तहसील के सरोल, हरिपुर, रिण्ड़ा, खजियार, सुगंल, नहुई, राजपुरा, गरौर, ककियां, टिकरी, कलोड, सलोह, कुराहं और मल्ला गांवों को चयनित किया गया है. चुराह तहसील के सदयास, चिही, व ध्यास गांव सलूणी तहसील का बचुनी तथा डलहौजी तहसील के कालाटोप गांव को शामिल किया गया है.

chamba, Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana, चंबा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण समिति, विधायक पवन नैय्यर, ईटीवी भारत
चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

हंसराज ने अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से समयबद्ध सांझा करने, समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि जिला में विकलांग छात्रवृति योजना के तहत जिन छात्रों की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है. उन्हें इस साल 23 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहली से पांचवी तक के छात्रों को 625 रुपये प्रतिमाह, छठी से आठवीं तक के छात्रों को 750 रुपये, नवीं व दसवीं के छात्रों को 950 रुपये तथा जमा एक व दो के छात्रों को 1250 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी. इसी कडी में बीए, बीएससी, बीकॉम और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को 1875 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी. एलएलबी, बीएड, एमएससी, इत्यादि के छात्रों के लिए 2250 रुपये और बीई, बीटैक व एमबीबीएस के छात्रों के लिए 3750 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी.

chamba, Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana, चंबा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण समिति, विधायक पवन नैय्यर, ईटीवी भारत
चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

हंसराज ने कहा कि इस वित्त वर्ष विकलांग विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत जिस व्यक्ति की अक्षमता 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक हो उनके साथ विवाह करने पर सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और 75 प्रतिशत से अधिक अक्षमता वाले को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिला में अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 30 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया जाता है.

chamba, Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana, चंबा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण समिति, विधायक पवन नैय्यर, ईटीवी भारत
चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 27 करोड़ 73 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत जिला चंबा में 70 साल से अधिक आयु के 17 हजार 666 लाभार्थी हैं. इस अवसर पर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समयबद्ध व पारदर्षी रुप से किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चंबा जिला के 19 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है। यह जानकारी उन्होंनें आज बचत भवन चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
हंसराज ने कहा कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगें। उन्होंनें बताया कि इस योजना में चंबा तहसील के सरोल, हरिपुर, रिण्ड़ा, खजियार, सुगंल, नहुई, राजपुरा, गरौर, ककियां, टिकरी, कलोड, सलोह, कुराहं और मल्ला गांवों को चयनित किया गया है। चुराह तहसील के सदयास, चिही, व ध्यास गांव सलूणी तहसील का बचुनी तथा डलहौजी तहसील के कालाटोप गांव को शामिल किया गया है।
हंसराज ने अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से समयबद्ध सांझा करने, समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंनें कहा कि जिला में विकलांग छात्रवृति योजना के तहत जिन छात्रों की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है। उन्हें इस साल 23 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंनें बताया कि पहली से पांचवी तक के छात्रों को 625 रुपये प्रतिमाह, छठी से आठवीं तक के छात्रों को 750 रुपये, नवीं व दसवीं के छात्रों को 950 रुपये तथा जमा एक व दो के छात्रों को 1250 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी। Body:इसी कडी में बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0काॅम0 तथा डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को 1875 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी। एल0एल0बी0, बी0एड0, एम0एस0सी0, इत्यादि के छात्रों के लिए 2250 रुपये और बी0ई0, बी0टैक0 व एम0बी0बी0एस0 के छात्रों के लिए 3750 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
श हंसराज ने कहा कि इस वित्त वर्ष विकलांग विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत जिस व्यक्ति की अक्षमता 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक हो उनके साथ विवाह करने पर सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राषि तथा 75 प्रतिशत से अधिक अक्षमता वाले को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंनें जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिला में अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 30 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया जाता है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 27 करोड़ 73 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंनें कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत जिला चंबा में 70 साल से अधिक आयु के 17 हजार 6 सौ 66 लाभार्थी हैं।
Conclusion:इस अवसर पर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समयबद्ध व पारदर्षी रुप से किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
इस बैठक में विधायक पवन नैय्यर, मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डी0 एस0 ठाकुर, एसडी एम दीप्ती मंढौत्रा, सहायक आयुक्त रम्या चैहान, जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र जरियाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.