चंबाः जिला में सोमवार को 4 वर्षीय 2 बच्चों सहित कुल 34 लोग कोरोना संक्रमित आए, जबकि डलहौजी की 1 महिला की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेट करने के कार्य मे जुट गया है.
वर्तमान में 247 लोग उपचाराधीन
सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि सोमवार को 22 लोग स्वस्थ हुए है, जबकि 34 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए व एक मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक जिला में 3562 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वर्तमान में 247 लोग उपचाराधीन हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 55 पहुंच गया है.
सोमवार को RAT में 250 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमें 236 सैम्पल निगेटिव, जबकि 14 सैम्पल पॉजिटिव आए. आरटीपीसीआर लैब में 17 अप्रैल को भेजे गए 302 सैम्पल में से 278 निगेटिव, 14 सैम्पल पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 18 अप्रैल को जांच को भेजे 152 सैम्पल में से 140 सैम्पल निगेटिव, 6 सैम्पल पॉजिटिव जबकि 6 सैम्पल फेल हुए है.
इन जगहों से सामने आए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमितों में समोट ब्लॉक के 4 वर्षीय 2 बच्चों समेत 6, एनएचपीसी कालोनी करिया से 10, एनएचपीसी द्वितीय से 2, चंबा से 2, मोहल्ला हरदासपुरा, चरपट से 1- 1, चंबा से एक, डलहौजी से 1, द्रोबी मोहल्ला से 1, जेएनवी सरोल से 2, मुगला से 1, जेएसडब्ल्यू भरमौर से 1, बनीखेत से 4, तीसा से 1 महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.
ये भी पढ़ेंः- भोरंज में 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत, परिवार के कुछ सदस्य भी पॉजटिव