ETV Bharat / state

तड़प-तड़प कर मर गया हादसे में घायल युवक, वीडियो बनाते रहे लोग - चंबा

दुर्घटना के बाद दोनों सड़क पर तड़पते रहे और वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. कुछ देर बाद स्थानीय जर्म सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी गाड़ी के माध्यम से उन्हें लचोड़ी पहुंचाया.

मृतक
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 3:22 PM IST

चंबाः सलूणी उपमंडल के सुंडला में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक की पिकअप के साथ जोरदार टक्कर हो गई थी. जानकारी के अनुसार युवक अपनी भांजी को परीक्षा केन्द्र तक ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि कंधवारा पंचायत के हलेला गांव निवासी धर्म चंद अपनी भांजी सपना कुमारी निवासी भड़ेला को दसवीं के एसओएस का पेपर दिलवाने के लिए अपनी बाइक से सुंडला जा रहा था. भंडार के समीप एक पिकअप (एचपी 81-0160) ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

वीडियो

टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर तड़पते रहे और वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. कुछ देर बाद स्थानीय जर्म सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी गाड़ी के माध्यम से उन्हें लचोड़ी पहुंचाया.

लचोड़ी में लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद सुंडला में पेपर दिलवाने पहुंचाया गया, लेकिन धर्म चंद को आई गम्भीर चोटों के चलते उसे चंबा ले जाया गया. चंबा पहुंचने से पहले धर्म सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने पिकअप चालक को इस मामले में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को दस हजार की फौरी राहत की बात भी कही गई है.

चंबाः सलूणी उपमंडल के सुंडला में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक की पिकअप के साथ जोरदार टक्कर हो गई थी. जानकारी के अनुसार युवक अपनी भांजी को परीक्षा केन्द्र तक ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि कंधवारा पंचायत के हलेला गांव निवासी धर्म चंद अपनी भांजी सपना कुमारी निवासी भड़ेला को दसवीं के एसओएस का पेपर दिलवाने के लिए अपनी बाइक से सुंडला जा रहा था. भंडार के समीप एक पिकअप (एचपी 81-0160) ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

वीडियो

टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर तड़पते रहे और वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. कुछ देर बाद स्थानीय जर्म सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी गाड़ी के माध्यम से उन्हें लचोड़ी पहुंचाया.

लचोड़ी में लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद सुंडला में पेपर दिलवाने पहुंचाया गया, लेकिन धर्म चंद को आई गम्भीर चोटों के चलते उसे चंबा ले जाया गया. चंबा पहुंचने से पहले धर्म सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने पिकअप चालक को इस मामले में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को दस हजार की फौरी राहत की बात भी कही गई है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Mon, Jun 3, 2019, 12:49 PM
Subject: सडक हादसे में एक की मौत ajay chamba
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
सलूणी उपमंडल के सुंडला में बाइक पर सवार हो अपनी भांजी को पेपर दिलवाने जा रहे मामा की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई।जबकि दुर्घटना में भांजी घायल हो गई।वहीं पुलिस ने पिकअप चालक को इस मामले में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 
                जानकारी अनुसार कंधवारा पंचायत के हलेला गांव का धर्म चंद पुत्र प्रताप चंद अपनी भांजी सपना कुमारी पुत्री भगत राम गांव मन्दरवाड़(कपाल) पंचायत भड़ेला को दसवीं के एस ओ एस के पेपर दिलवाने के लिए अपनी बाइक  HP 81-0847 से सोमवार सुबह सुंडला जा रहा था कि भंडार के समीप एक पिकअप  HP 81-0160 ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार मामा भांजी घायल हो गए।जिन्हें भड़ेला पंचायत के जर्म सिंह ने अपनी गाड़ी के माध्यम से लचोड़ी पहुंचाया।जहां लड़की को मरहमपट्टी कर,प्रथम उपचार के बाद सुंडला में पेपर दिलवाने पहुंचा दिया।मगर लड़के धर्म चंद को आई गम्भीर चोटों के चलते उसे चम्बा ले जाया गया।जहां घावों के ताव न सहते हुए उसने रास्ते में दम तोड़ दिए।उधर पुलिस ने पिकअप चालक को इस मामले में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।  मृतक के परिजनों को दस हजार की फौरी राहत  दी जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.