ETV Bharat / state

योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद नशे के खिलाफ दिव्यांग अक्षय की मुहिम, स्कूली बच्चों को दे रहे ये टिप्स

वज्रासन में विश्वकीर्तिमान बनाने वाले अक्षय कुमार नशा मुक्ति को लेकर किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रूपी घाटी में जाकर सरकारी स्कूल के छात्रों को योग के गुर सिखा रहे हैं. बता दें कि विश्वकीर्तिमान बनाने वाला अक्षय विश्व का पहला लड़का है.

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 2:23 PM IST

Akshay Kumar

किन्नौर: वज्रासन में विश्वकीर्तिमान बनाने वाले अक्षय कुमार नशा मुक्ति को लेकर किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रूपी घाटी में जाकर सरकारी स्कूल के छात्रों को योग के गुर सिखा रहे हैं. अक्षय दिव्यांग होते हुए भी लोगों को योग के माध्यम से नशा को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

बता दें कि विश्वकीर्तिमान बनाने वाला अक्षय विश्व का पहला लड़का है, जिसने दिव्यांग होते हुए भी वज्रासन से विश्वकीर्तिमान का खिताब अपने नाम किया है. अक्षय कुमार ने योग की शिक्षा विश्वकीर्तिमान योग गुरु रणजीत सिंह के सानिध्य में ली है. अक्षय ने14 जून को कांगड़ा के नगर परषिद मैदान में त्रिगर्त योग केंद्र सानिध्य में वज्रासन में 44 मिनट का विश्वकीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में बनाया है.

School children doing yoga
योग करते स्कूली बच्चे

अक्षय के योग गुरु रणजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा का धनि अक्षय भविष्य में नशा मुक्त रोजगार युक्त भारत का सपना पूरा करके भारत को योग सेवा से विश्व गुरु बनाएगा.

किन्नौर: वज्रासन में विश्वकीर्तिमान बनाने वाले अक्षय कुमार नशा मुक्ति को लेकर किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रूपी घाटी में जाकर सरकारी स्कूल के छात्रों को योग के गुर सिखा रहे हैं. अक्षय दिव्यांग होते हुए भी लोगों को योग के माध्यम से नशा को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

बता दें कि विश्वकीर्तिमान बनाने वाला अक्षय विश्व का पहला लड़का है, जिसने दिव्यांग होते हुए भी वज्रासन से विश्वकीर्तिमान का खिताब अपने नाम किया है. अक्षय कुमार ने योग की शिक्षा विश्वकीर्तिमान योग गुरु रणजीत सिंह के सानिध्य में ली है. अक्षय ने14 जून को कांगड़ा के नगर परषिद मैदान में त्रिगर्त योग केंद्र सानिध्य में वज्रासन में 44 मिनट का विश्वकीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में बनाया है.

School children doing yoga
योग करते स्कूली बच्चे

अक्षय के योग गुरु रणजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा का धनि अक्षय भविष्य में नशा मुक्त रोजगार युक्त भारत का सपना पूरा करके भारत को योग सेवा से विश्व गुरु बनाएगा.

Intro:रामपुर बुशहर 11 जुलाई Body:

आए दिन किन्नौर जिला के दुर्गम क्षेत्र रुपी घाटी में सरकारी स्कूल के छात्रों को योग के गुरू सिखा रहे है। अक्षय कुमार कोशिश एक आशा विशेष स्कूल का छात्र है। योग की शिक्षा विश्कीर्तिमान योग गुरु रणजीत सिंह के सानिध्य में ट्रिपल एच योग समिति गानवी के तत्वाधान में ग्रहण कर अक्षय ने हाल ही में 14जून को काँगड़ा के नगर परषिद मैदान में त्रिगर्त योग केंद्र काँगड़ा के सानिध्य में वज्रासन में 44 मिन्ट का विश्कीर्तिमान योगा वर्ल्ड बुक में बनाया है और अपनी श्रेणी में यह विश्वकीर्तिमान बनाने वाला अक्षय विश्व का पहला लड़का है।
योग गुरु रणजीत सिंह का अक्षय को लेकर कहना है कि जब प्रथम बार रामपुर में कोशिश एक आशा स्कूल में 2017 में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया था उस समय से ही अक्षय में योग का जो बीज था उसे चिंगारी लगी और तब से अक्षय ने निरन्तर अभ्यास शुरू किया और 2019 में विश्वकीर्तिमान बनाया , इस प्रकार की प्रतिभा का धनी अक्षय भविष्य में अवश्य ही और अधिक बुलन्दियों तक जायेगा और नशा मुक्त रोजगार युक्त भारत का सपना पूरा कर भारत को योग सेवा से विश्व गुरु बनायेगा।

Conclusion:
Last Updated : Jul 11, 2019, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.