शिमला: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार पर लगाई गई रोक की सोमवार सुबह 10 बजे खत्म हो जाएगी. प्रतिबंध समाप्त होने के बाद सत्ती पार्टी के लिए प्रचार कर सकेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसके बाद सत्ती पर 48 घंटे तक प्रचार न करने की रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: आज से लिए जाएंगे नामांकन, संपत्ति और अपराध दोनों का देना होगा ब्यौरा
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने सत्ती को एक नोटिस भी दिया था, जिसका जबाव सत्ती ने दे दिया था. सत्ती द्वारा दिए गए जबाव को राज्य निर्वाचन विभाग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया है, लेकिन अभी तक कोई जबाव नहीं आया है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री के ओएसडी मामराज पुंडीर के जवाब को भी निर्वाचन विभाग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया है, जिस पर फैसला सोमवार तक संभव माना जा रहा है