ETV Bharat / state

HRTC वर्कशॉप में हुआ लाखों रुपये का नुकसान, मशीनों में दौड़ रहा करंट

बीते दिनों हुई भारी बारिश से रामपुर एचआरटीसी की वर्कशॉप को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

एचआरटीसी कार्यशाला
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 1:02 PM IST

शिमला: बीते दिनों हुई भारी बारिश से रामपुर एचआरटीसी की वर्कशॉप को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि भारी बारिश होने से रचोली से आने वाला पानी एचआरटीसी की वर्कशॉप में चला गया था, जिससे वर्कशॉपमें रखा लाखों रुपये का सामना खराब हो गया है.

ये भी पढ़ें: 20-20 फटाफट... जनता का मत झटपट, जानिए मोदी के काम को किस तरह देखते हैं मंडी के युवा

आरएम गुरबचन सिंह ने बताया कि गंदे पानी को वर्कशॉप से बाहर निकलने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी है. वर्कशॉप में पानी जाने से बिजली से चलने वाली मशीनों में करंट आने का भी भय बना हुआ है.

वही, वर्कशॉप में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि एनएच 05 पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे वहां पर बनी पानी की नाली को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश होने से पानी सीधा एनएच पर खुले में बह रहा है, जो कि एचआरटीसी की वर्कशॉपमें चला गया है.

भारी बारिश से एचआरटीसी की वर्कशॉप में आ लाखों रुपये का नुकसान

ये भी पढ़ें: 'रामपुर जीता तो प्रदेश में पड़ेगा प्रभाव', जयराम ने कांग्रेस के 'गढ़' में नहीं की विपक्ष पर कोई टिप्पणी

वर्कशॉपमें कार्य करने वाले कर्मचारियो ने कहा कि एनएच पर बह रहे पानी को बंद किया जाए,ताकि फिर से बारिश आने से नाले का पानी वर्कशॉपमें न जाए.

शिमला: बीते दिनों हुई भारी बारिश से रामपुर एचआरटीसी की वर्कशॉप को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि भारी बारिश होने से रचोली से आने वाला पानी एचआरटीसी की वर्कशॉप में चला गया था, जिससे वर्कशॉपमें रखा लाखों रुपये का सामना खराब हो गया है.

ये भी पढ़ें: 20-20 फटाफट... जनता का मत झटपट, जानिए मोदी के काम को किस तरह देखते हैं मंडी के युवा

आरएम गुरबचन सिंह ने बताया कि गंदे पानी को वर्कशॉप से बाहर निकलने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी है. वर्कशॉप में पानी जाने से बिजली से चलने वाली मशीनों में करंट आने का भी भय बना हुआ है.

वही, वर्कशॉप में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि एनएच 05 पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे वहां पर बनी पानी की नाली को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश होने से पानी सीधा एनएच पर खुले में बह रहा है, जो कि एचआरटीसी की वर्कशॉपमें चला गया है.

भारी बारिश से एचआरटीसी की वर्कशॉप में आ लाखों रुपये का नुकसान

ये भी पढ़ें: 'रामपुर जीता तो प्रदेश में पड़ेगा प्रभाव', जयराम ने कांग्रेस के 'गढ़' में नहीं की विपक्ष पर कोई टिप्पणी

वर्कशॉपमें कार्य करने वाले कर्मचारियो ने कहा कि एनएच पर बह रहे पानी को बंद किया जाए,ताकि फिर से बारिश आने से नाले का पानी वर्कशॉपमें न जाए.

Intro:रामपुर बुशहर 28अप्रैल मीनाक्षी


Body:बीते दिनों हुई भारी बारिश से रामपुर एचआरटीसी की कार्यशाला को लाखों का नुकसान हुआ है । भारी बारिश होने से रचोली से आने वाला पानी एचआरटीसी की कार्यशाला में चला गया । जिससे कार्यशाला में मौजूद लाखों का सामना खराब हुआ है । कार्यशाला में कीचड़ व गंदा पानी होने से मौजूद लाखों का सामना खराब हो गया ।
आरएम रामपुर गुरबचन सिंह ने बताया कि गंदा पानी कार्यशाला में जाने से लाखों का नुकसान हुआ है । इसे साफ भी बड़ी मुशक्कत से किया गया । इतना ही नहीं यहां पर बिजली से चलने वाली भी कई मशीनें भी रखी गई है जिसमें अब करंट लगने का भय बना हुआ है ।
कार्यशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियो ने कहा कि एन एच 05 पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है वहा पर बने कलबट व पानी की नाली को मकान के निर्माण कार्य को लेकर पुरी तरह से बंद कर रखा है जिससे सारा पानी कलबट में नहीं जा रहा है । भारी बारिश होने से पानी सीधा एनएच पर खुले में बह रहा है । जो एचआरटीसी की कार्यशाला में चला गया । जिससे हमारी कार्यशाला में लाखों का नुकसान हुआ है ।
उन्होंने कहा कि एनएच विभाग कार्रवाई करते हुए तुरंत बंद किए गए कलबट व एनएचपर बंद की गई है पानी की नाली को बहाल किया जाए । ताकि फिर से बारिश आने से नाले का पानी कार्यशाला में न आए। यदि इसे समय रहते बहाल नहीं किया गया तो आने वाले समय में फिर से एचआरटीसी की कार्यशाला को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.