शिमला: प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे लोगों को कड़कती धूप से राहत मिली है. बारिश होने से ऊपरी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि ठियोग, नारकंडा, कोटखाई, मतियाना में बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ-साथ सेब की फसलों और अन्य नगदी फसलों में कई दिनों से पड़ रहे सूखे से निजात मिल गई है. बगीचों में ये बारिश सेब के आकार के लिये लाभदायक है और खेतों में लगी फसलों पर आसमानी चांदी बनकर बरसी है. वहीं, इस बारिश से फसलों में लग रही बीमारियों से निजात मिलेगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मंगलवार को हुई बारिश से किसान और बागवानों के चेहरे खिले हुए है.