शिमला: मंडी जिला के जनझेलि पीएचसी में महिला डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में चिकित्सकों की 2 दिनों से चली आ रही पेन डाउन हड़ताल गुरुवार को सीएम के आश्वासन देने पर खत्म हो गई है.
बता दें कि गुरुवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि अध्यक्ष जीवानंद की अध्यक्षता में सीएम जयराम ठाकुर से मिले. सीएम ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि मेडिपर्सन एक्ट को सख्ती से लागू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.