ETV Bharat / state

हिमाचल में तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बागवानों को करोड़ों का नुकसान - सेब बागवान

पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश कई जगह लोगों के लिए आफत बनकर आई है. ऊंचे क्षेत्र में आंधी-तूफान से बागवानों के पेड़ों में लगे फलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Loss due to thunderstorm in himachal
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 3:00 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाको में हो रही बारिश ने जंहा किसानों को राहत दी है, वहीं, इस बारिश ने बागवानों पर कहर ढाया है. पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश कई जगह लोगों के लिए आफत बनकर आई है. ऊंचे क्षेत्र में आंधी-तूफान से बागवानों के पेड़ों में लगे फलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

शिमला जिला के ठियोग की भराना पंचायत में बीते शाम हुई जोरदार बारिश और तूफान ने सेब की फसल को तबाह कर दिया है. भराना पंचायत के कई गावों में भयंकर तूफान ने सेब के पौधों का भारी नुकसान पहुंचाया है. ये हाल सिर्फ ठियोग में ही नहीं है बल्कि प्रदेश के बाकि जिलों में भी बारिश ने सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.

बारिश के साथ चली आंधी और तूफान से बगीचों में झड़कर सेब के ढेर लग गए हैं. जिससे सेब के पौधे कई जगह बिलकुल खाली ही हो गए हैं, जिससे बागवानों के होश उड़े हुए हैं. यही नहीं तूफान का कहर सेब के पौधों में ओलावृष्टि से बचने के लिए लगाए गए एंटी हेल नेट पर भी बरपा.

Loss due to thunderstorm in himachal
तूफान में उड़े एंटी हेल नेट.

तूफान से सेब के पौधों पर लगाई जालियां (एंटी हेल नेट) हवा में उड़ गईं और अपने साथ सेब की फसल और टहनीयों को भी उखाड़ कर ले गई. सेब के पौधों में लगाए गए बांस के डंडे पूरी तरह बीच से ही चटक गए, जालियां सेब की फसल को तबाह करती हुई पेड़ों से दूर उड़ गई.

बारिश के साथ आई ऐसी आपदा से बागवान बेहद परेशान हैं. बागवानों की साल भर की कमाई पल भर में तबाह हो गई है. बागवानों ने सरकार से ऐसी आपदा की घड़ी में मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी जीडीपी का एक मुख्य क्षेत्र है. हर साल चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सेब की फसल हिमाचल में पैदा होती है.

Loss due to thunderstorm in himachal
तूफान की वजह से सेब की फसल को भारी नुकसान.

हालांकि मुख्य आर्थिकी क्षेत्र होने के कारण बागवानी को लेकर सरकार ने भी कई तरह के प्रयास किए हैं, लेकिन फिलवक्त मौस की जो मार बागवानों पर पड़ी है उसकी भरपाई करना मुश्किल है. इस साल अब तक करीब 42 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल के बागवानों को हो चुका है.

इस नुकसान का एकमात्र कारण मौसम रहा है. पहले बेमौसमी बर्फबारी ने किन्नौर जैसे जिलों में सेब के पौधों को नुकसान पहुंचाया और इसके बाद सूखे ने सेब के पौधों पर अपना कहर बरपाया. इस साल प्री-मानसून में 62 फीसदी कम बारिश हुई है. अब भारी बारिश और आंधी तूफान की वजह से जो बची हुई फसल पेड़ों पर थी वो भी तबाह हो गई है.

हालांकि हिमाचल में सेब की फसल पर मौसम की मार न पड़े इसके लिए एंटी हेल गन का इस्तेमाल भी किया जाता है, लेकिन ऊपरी इलाकों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिलता. आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 6 एंटी हेल गन्स हैं. जिसमें से 3 सरकारी और 3 निजी हैं.

Loss due to thunderstorm in himachal
हिमाचल में तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही.

इसके अलावा सरकार सेब को नुकसान न हो इसके लिए बागवानों को एंटी हेल नेट लेने की सलाह भी देती रहती है. सरकार ने इसके लिए बागवानों को सब्सिडी स्कीम भी चला रखी है. सरकार एंटी हेल नेट खरीदने पर 80 फीसदी की सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी 5,000 Sq मीटर एंटी हेल गन तक के लिए ही दी जाती है.

अब जिन क्षेत्रों में बागवानों को नुकसान हुआ है उनकी ये मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और जिन बागवानों की सेब और अन्य फलों को नुकसान हुआ है उसके लिए उचित मुआवजा दिया जाए.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाको में हो रही बारिश ने जंहा किसानों को राहत दी है, वहीं, इस बारिश ने बागवानों पर कहर ढाया है. पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश कई जगह लोगों के लिए आफत बनकर आई है. ऊंचे क्षेत्र में आंधी-तूफान से बागवानों के पेड़ों में लगे फलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

शिमला जिला के ठियोग की भराना पंचायत में बीते शाम हुई जोरदार बारिश और तूफान ने सेब की फसल को तबाह कर दिया है. भराना पंचायत के कई गावों में भयंकर तूफान ने सेब के पौधों का भारी नुकसान पहुंचाया है. ये हाल सिर्फ ठियोग में ही नहीं है बल्कि प्रदेश के बाकि जिलों में भी बारिश ने सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.

बारिश के साथ चली आंधी और तूफान से बगीचों में झड़कर सेब के ढेर लग गए हैं. जिससे सेब के पौधे कई जगह बिलकुल खाली ही हो गए हैं, जिससे बागवानों के होश उड़े हुए हैं. यही नहीं तूफान का कहर सेब के पौधों में ओलावृष्टि से बचने के लिए लगाए गए एंटी हेल नेट पर भी बरपा.

Loss due to thunderstorm in himachal
तूफान में उड़े एंटी हेल नेट.

तूफान से सेब के पौधों पर लगाई जालियां (एंटी हेल नेट) हवा में उड़ गईं और अपने साथ सेब की फसल और टहनीयों को भी उखाड़ कर ले गई. सेब के पौधों में लगाए गए बांस के डंडे पूरी तरह बीच से ही चटक गए, जालियां सेब की फसल को तबाह करती हुई पेड़ों से दूर उड़ गई.

बारिश के साथ आई ऐसी आपदा से बागवान बेहद परेशान हैं. बागवानों की साल भर की कमाई पल भर में तबाह हो गई है. बागवानों ने सरकार से ऐसी आपदा की घड़ी में मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी जीडीपी का एक मुख्य क्षेत्र है. हर साल चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सेब की फसल हिमाचल में पैदा होती है.

Loss due to thunderstorm in himachal
तूफान की वजह से सेब की फसल को भारी नुकसान.

हालांकि मुख्य आर्थिकी क्षेत्र होने के कारण बागवानी को लेकर सरकार ने भी कई तरह के प्रयास किए हैं, लेकिन फिलवक्त मौस की जो मार बागवानों पर पड़ी है उसकी भरपाई करना मुश्किल है. इस साल अब तक करीब 42 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल के बागवानों को हो चुका है.

इस नुकसान का एकमात्र कारण मौसम रहा है. पहले बेमौसमी बर्फबारी ने किन्नौर जैसे जिलों में सेब के पौधों को नुकसान पहुंचाया और इसके बाद सूखे ने सेब के पौधों पर अपना कहर बरपाया. इस साल प्री-मानसून में 62 फीसदी कम बारिश हुई है. अब भारी बारिश और आंधी तूफान की वजह से जो बची हुई फसल पेड़ों पर थी वो भी तबाह हो गई है.

हालांकि हिमाचल में सेब की फसल पर मौसम की मार न पड़े इसके लिए एंटी हेल गन का इस्तेमाल भी किया जाता है, लेकिन ऊपरी इलाकों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिलता. आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 6 एंटी हेल गन्स हैं. जिसमें से 3 सरकारी और 3 निजी हैं.

Loss due to thunderstorm in himachal
हिमाचल में तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही.

इसके अलावा सरकार सेब को नुकसान न हो इसके लिए बागवानों को एंटी हेल नेट लेने की सलाह भी देती रहती है. सरकार ने इसके लिए बागवानों को सब्सिडी स्कीम भी चला रखी है. सरकार एंटी हेल नेट खरीदने पर 80 फीसदी की सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी 5,000 Sq मीटर एंटी हेल गन तक के लिए ही दी जाती है.

अब जिन क्षेत्रों में बागवानों को नुकसान हुआ है उनकी ये मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और जिन बागवानों की सेब और अन्य फलों को नुकसान हुआ है उसके लिए उचित मुआवजा दिया जाए.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Thu, Jun 13, 2019, 11:21 AM
Subject: ठियोग में तूफान ने मचाई तबाही
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>



हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाको में हो रही बारिश ने जंहा किसानों को राहत दी है ।वन्ही इस बारिश ने किसानों और बागवानों पर कहर भी ढाया है। पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश कई जगह लोगों के लिए आफत बनकर आई है। ठियोग की भराना पंचायत में बीते शाम हुई जोरदार बारिश और तूफान ने सेब की फसल को तबाह कर दिया। भराना पंचायत के कराना, गटाल, सोई, कुफरी,गवास ओर भाज में भयंकर तूफान ने सेब के पौधों का भारी नुकसान पहुंचाया बारिश के साथ चली आंधी ओर तूफान से बगीचों में सेब के झड़कर ढेर लग गए। जिससे सेब के पौधे कई जगह बिलकुल खाली ही गए जिससे बागवानों के होश उड़ गए।यही नही तूफान का कहर सेब के पौधों में ओलावृष्टि से बचने के लिए लगाई है जालियो पर भी बरपा तूफान से सेब के पौधों पर लगाई जालिया हवा में उड़ गई। और अपने साथ सेब की फसल ओर टहनीयों को भी उखाड़ कर ले गई।सेब के पौधों में लगाए गए बांस के डंडे पूरी तरह बीच से ही चटक गए जालियां सेब की फसल को तबाह करती हुई पेड़ो से दूर उड़ गई। बारिश के साथ आई ऐसी आपदा से बागवान बेहद परेशान है। बागवानों की साल भर की कमाई पल भर में ढेर हो गई। बागवानों ने सरकार से ऐसी आपदा की घड़ी में मदद की गुहार लगाई है।
Last Updated : Jun 13, 2019, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.