अंबाला: गुरुवार को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के साथ एक जगुआर विमान का पेलोड गिर गया. पेलोड का मलवा रिहायशी इलाके में आकर गिरा है. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार पक्षी के टकराने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. पेलोड गिरने से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर ही काले धुएं के बादल छा गए और फिर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सुबह तीन से चार विमानों ने उड़ान भरी. इस दौरान एक पक्षी विमान की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से विमान का पेलोड नीचे रिहायशी इलाके में गिर गया. जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जानकारी के मुताबिक विमान का पायलट सुरक्षित है.