ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु रवाना, एक बार फिर ऊनु महादेव से यात्रा शुरू करवाने की मांग - श्रीखंड महादेव की यात्रा

श्रद्धालुओं ने श्रीखंड महादेव को फिर ज्यूरी के ऊनु महादेव से शुरू करवाने की जोरदार मांग की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोविंद सिंह ठाकुर भी सहमति जता चुके हैं.

भक्त ऊनु के रास्ते से श्रीखंड महादेव के लिए जाना चाहते हैं
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:40 PM IST

रामपुर: श्रद्धालुओं ने श्रीखंड महादेव को एक बार फिर ज्यूरी के ऊनु महादेव से शुरू करवाने की मांग की है. साल 2013 से पहले गानवी होते हुए सपाभावी तक श्रीखंड महादेव यात्रा निकली थी. 2013 के बाद गानवी से श्रीखंड महादेव यात्रा को रोक दिया गया था.

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशभर के कई श्रद्धालु गानवी से सपाभावी होते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा कर चुके हैं. ऊनु महादेव पहुंचे महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के श्रद्धालुओं का कहना है कि ज्यूरी से श्रीखंड महादेव के लिए यात्रा फिर से शुरू होनी चाहिए. उस रूट से प्राकृति के बेहद सुंदर नजारा देखने को मिलता है साथ ही ये रास्ता कम जोखिम वाला भी है.

वीडियो

वहीं, ऊनु महादेव ज्यूरी के महात्मा मस्त गिरी जी महाराज का कहना है कि गानवी से होकर जाने वाला रास्ता आसान और सुगम है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस रास्ते को फिर से आधिकारिक रूप से खोला जाना चाहिए. इस रास्ते को खोलने के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोबिंद ठाकुर भी सहमति जता चुके हैं.

रामपुर: श्रद्धालुओं ने श्रीखंड महादेव को एक बार फिर ज्यूरी के ऊनु महादेव से शुरू करवाने की मांग की है. साल 2013 से पहले गानवी होते हुए सपाभावी तक श्रीखंड महादेव यात्रा निकली थी. 2013 के बाद गानवी से श्रीखंड महादेव यात्रा को रोक दिया गया था.

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशभर के कई श्रद्धालु गानवी से सपाभावी होते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा कर चुके हैं. ऊनु महादेव पहुंचे महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के श्रद्धालुओं का कहना है कि ज्यूरी से श्रीखंड महादेव के लिए यात्रा फिर से शुरू होनी चाहिए. उस रूट से प्राकृति के बेहद सुंदर नजारा देखने को मिलता है साथ ही ये रास्ता कम जोखिम वाला भी है.

वीडियो

वहीं, ऊनु महादेव ज्यूरी के महात्मा मस्त गिरी जी महाराज का कहना है कि गानवी से होकर जाने वाला रास्ता आसान और सुगम है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस रास्ते को फिर से आधिकारिक रूप से खोला जाना चाहिए. इस रास्ते को खोलने के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोबिंद ठाकुर भी सहमति जता चुके हैं.

Intro:रामपुर बुशहर 15 जुलाई Body:
श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए ज्यूरी स्थित ऊनु महादेव से यात्रा शुरू करवाने की मांग फिर से जयर पकड़ने लगी है। अश्वथामा की तपोस्थली माने जाने वाले ज्यूरी के समीप ऊनु महादेव में गर्म पानी के स्रोत हैं जहां महात्मा मस्त गिरी जी महाराज कई वर्षो से स्थान के विकास में प्रयासरत हैं। यहां से साल 2013 तक हर वर्ष श्रीखंड महादेव के लिए गानवी, होते सपाभावी यात्रा जाती थी। स्थानीय ही नहीँ बल्कि देशभर के कई राज्यों के हजारों लोग यहां से यात्रा कर चुके हैं लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते यहां से यात्रा कर चुके हैं।


ऊनु महादेव पहुंचे महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के सभी लोगों का एक सुर में कहना है कि ज्यूरी से श्रीखंड महादेव के लिए यात्रा फिर से शुरू होनी चाहिए। यहां से बेहद रमणीय नजारे देखने को मिलते हैं तो वहीं रास्ता भी आसान और कम जोखिम वाला है।


वहीं ऊनु महादेव ज्यूरी के महात्मा मस्त गिरी जी महाराज का कहना है कि यात्रा के लिए हर स्थान पर दो रास्ते रहते हैं। यह रास्ता भी सरल और सुगम है। इस रास्ते को फिर से आधिकारिक रूप से खोला जा चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोबिंद ठाकुर भी सहमति जता चुके हैं। प्रशासन को जल्द यहां सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाने की बात की है लेकिन अब तक सिरे नहीं चढ़ाया। अब जल्द श्रीखंड यात्रा इस मार्ग से भी शुरू की जानी चाहिए।



बाइट : बाबा ऊनु महादेव।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.