शिमला: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए राजनीतिक दलों ने पार्टी का प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है. चुनाव के समीप आते ही देश के प्रमुख दल भाजपा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर निगम की बिना अनुमति के विभिन्न स्थानों पर 'मैं भी चौकीदार' के होर्डिंग व बोर्ड लगा दिए. जिस पर नगर निगम ने तुंरत प्रभाव से कार्रवाई कर अवैध होर्डिंग व बोर्ड को हटा दिया है.
बुधवार को नगर निगम की इस्टेट ब्रांच की टीम ने शहर का औचक निरीक्षण कर बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग को हटा दिया है. निगम की टीम ने निरिक्षण के दौरान शहर के बस स्टैंड एरिया से दो होर्डिंग, शेरे-पंजाब, ऑकलैंड टनल, बी.सी.एस. चौक पर अवैध रूप से लगे बोर्डों को हटाया है.
निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल शर्मा ने बताया कि यदि कोई पार्टी निगम की अनुमति के बिना शहर में होर्डिंग लगाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और राज्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने नगर निगम शिमला से अनुमति मांगी है जबकि ज्यादातर राजनीतिक दलों की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी गई है.
आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच शहर में होर्डिंग लगाने के लिए भाजपा ने नगर निगम से अनुमति मांगी है. जिसमें निगम ने शहर के आठ स्थानों पर ही होर्डिंग लगाने की अनुमति दी है. इसके अलावा अगर पार्टी शहर के किसी भी स्थान पर बिना अनुमति के होर्डिंग लगाती है तो निगम उस पर तुरंत कार्रवाई करेगी.