ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, 94 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिए - shimla

प्रदेश में हो रही भारी बारिश सड़कों के लिए आफत बनती जा रही है. आलम ये है कि प्रदेश की 94 सड़कें अवरूद्ध हैं और प्रदेश में अब तक 3032 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

concept image
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:17 PM IST

शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बारिश सड़कों के लिए आफत बनती जा रही है. आलम ये है कि प्रदेश की 94 सड़कें अवरूद्ध हैं. सड़के खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि सर्कल में 5 और नाहन व सोलन सर्कल में एक-एक सड़क अवरूद्ध है. साथ ही हमीरपुर जोन और बिलासपुर में एक-एक सड़क भूस्खलन से अवरूद्ध है. जोगेंद्रनगर सर्कल में 29 सड़कें बंद हैं. शिमला जोन में 7 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है.

वहीं, कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी बारिश के चलते एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया. जिससे फोरलेन का कार्य प्रभावित हो रहा है और हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. लोकनिर्माण विभाग की माने तो बंद सड़कों को बहाल करने के लिए 70 जेसीबी, डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं.

बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 3032 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान भराड़ी में 25, पालमपुर में 23, काहू में 22, धर्मशाला में 21, बरठीं में 19, बंगाणा में 18, जोगेंद्रनगर में 17, कसौली में 13, जुब्बड़हट्टी और बड़सर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बारिश सड़कों के लिए आफत बनती जा रही है. आलम ये है कि प्रदेश की 94 सड़कें अवरूद्ध हैं. सड़के खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि सर्कल में 5 और नाहन व सोलन सर्कल में एक-एक सड़क अवरूद्ध है. साथ ही हमीरपुर जोन और बिलासपुर में एक-एक सड़क भूस्खलन से अवरूद्ध है. जोगेंद्रनगर सर्कल में 29 सड़कें बंद हैं. शिमला जोन में 7 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है.

वहीं, कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी बारिश के चलते एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया. जिससे फोरलेन का कार्य प्रभावित हो रहा है और हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. लोकनिर्माण विभाग की माने तो बंद सड़कों को बहाल करने के लिए 70 जेसीबी, डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं.

बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 3032 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान भराड़ी में 25, पालमपुर में 23, काहू में 22, धर्मशाला में 21, बरठीं में 19, बंगाणा में 18, जोगेंद्रनगर में 17, कसौली में 13, जुब्बड़हट्टी और बड़सर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Intro:हिमाचल में हो रही बारिश से प्रदेश की 94 सड़को पर बारिश ने ब्रेक लगा दी है । भूस्खलन से बंद हुई इन सड़को पर
वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गई है। प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद मंडी जोन में 86 सड़कें अवरूद्व हैं। मंडी सर्कल में
57 और जोगेंद्रनगर सर्कल में 29 सड़कें बंद हैं। शिमला जोन में 7 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है। इस जोन के रोहड़ू
सर्कल में 5 और नाहन व सोलन सर्कल में एक-एक सड़क अवरूद्व है। हमीरपुर जोन के बिलासपुर में एक सड़क भूस्खलन से अवरूद्व है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी बारिश के चलते फोरलेन का कार्य प्रभावित हो रहा है और हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। Body:शिमला के निकट कच्चीघाटी में एक भारी-भरकम पेड़ के धराशायी होने से यह हाईवे आज बाद दोपहर कुछ समय तक बाधित रहा। लोकनिर्माण विभाग की माने तो बंद सड़कों को बहाल करने के प्रयास जारी हैं और इसके लिए 70 के करीब जेसीबी, डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं। बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 3032 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान भराड़ी में 25, पालमपुर में 23, काहू में 22, धर्मशाला में 21, बरठीं में 19, बंगाणा में 18, जोगेंद्रनगर में 17, कसौली में 13, जुब्बड़हट्टी और बड़सर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना बना हुआ है।



Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.