शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बारिश सड़कों के लिए आफत बनती जा रही है. आलम ये है कि प्रदेश की 94 सड़कें अवरूद्ध हैं. सड़के खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि सर्कल में 5 और नाहन व सोलन सर्कल में एक-एक सड़क अवरूद्ध है. साथ ही हमीरपुर जोन और बिलासपुर में एक-एक सड़क भूस्खलन से अवरूद्ध है. जोगेंद्रनगर सर्कल में 29 सड़कें बंद हैं. शिमला जोन में 7 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है.
वहीं, कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी बारिश के चलते एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया. जिससे फोरलेन का कार्य प्रभावित हो रहा है और हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. लोकनिर्माण विभाग की माने तो बंद सड़कों को बहाल करने के लिए 70 जेसीबी, डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं.
बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 3032 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान भराड़ी में 25, पालमपुर में 23, काहू में 22, धर्मशाला में 21, बरठीं में 19, बंगाणा में 18, जोगेंद्रनगर में 17, कसौली में 13, जुब्बड़हट्टी और बड़सर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है.