ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र पर साधा निशाना

युवा कांग्रेस ने घुमारवीं में गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन. इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा कि आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब 866 रुपये तक पहुंच चुके हैं, जिससे आमजन में सरकार के प्रति काफी रोष पनप रहा है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:25 PM IST

घुमारवीं: युवा कांग्रेस ने गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा कि आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब 866 रुपये तक पहुंच चुके हैं, जिससे आमजन में सरकार के प्रति काफी रोष पनप रहा है.

11 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर 75 रुपये महंगा

मेहता ने कहा कि आज घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम करीब 866 रुपये तक पहुंच चुके हैं. हिमाचल में पिछले 11 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर 75 रुपये महंगा हुआ, जिससे आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. पहले घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 250 से 300 रुपये तक खाते में आते थे, जो कि अब मात्र 31 रुपये तक सिमट कर रह गए हैं.

वीडियो

वहीं, हाल पेट्रोल और डीजल का भी है. रोजाना 30 से 35 पैसे की वृद्धि हो रही है, जिससे पेट्रोल ने देश के इतिहास में पहली बार शतक का आंकड़ा छुआ है. यह सब भाजपा की सरकार में ही संभव हुआ है.

केंद्र सरकार को दी चक्का जाम करने की चेतावनी

मेहता ने कहा कि जहां गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लाभकारी योजनाओं का लाभ देकर राहत प्रदान की जानी चाहिए, वहीं उस पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालकर शोषण किया जा रहा है. गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से रसोई का पूरा बजट बिगड़ गया है. इससे मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

प्रदेश युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि गैस पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लें, अन्यथा पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस सड़कों पर चक्का जाम करेगी.ये भी पढ़ेंः- करीब 15 दिन से लापता युवक का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी शिलाई पुलिस

घुमारवीं: युवा कांग्रेस ने गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा कि आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब 866 रुपये तक पहुंच चुके हैं, जिससे आमजन में सरकार के प्रति काफी रोष पनप रहा है.

11 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर 75 रुपये महंगा

मेहता ने कहा कि आज घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम करीब 866 रुपये तक पहुंच चुके हैं. हिमाचल में पिछले 11 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर 75 रुपये महंगा हुआ, जिससे आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. पहले घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 250 से 300 रुपये तक खाते में आते थे, जो कि अब मात्र 31 रुपये तक सिमट कर रह गए हैं.

वीडियो

वहीं, हाल पेट्रोल और डीजल का भी है. रोजाना 30 से 35 पैसे की वृद्धि हो रही है, जिससे पेट्रोल ने देश के इतिहास में पहली बार शतक का आंकड़ा छुआ है. यह सब भाजपा की सरकार में ही संभव हुआ है.

केंद्र सरकार को दी चक्का जाम करने की चेतावनी

मेहता ने कहा कि जहां गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लाभकारी योजनाओं का लाभ देकर राहत प्रदान की जानी चाहिए, वहीं उस पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालकर शोषण किया जा रहा है. गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से रसोई का पूरा बजट बिगड़ गया है. इससे मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

प्रदेश युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि गैस पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लें, अन्यथा पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस सड़कों पर चक्का जाम करेगी.ये भी पढ़ेंः- करीब 15 दिन से लापता युवक का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी शिलाई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.