घुमारवीं: ग्राम पंचायत कुठेड़ा से संबंध रखने वाला विजय कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर की जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हो गया है. इस चयन को लेकर विजय कुमार के परिवार और स्थानीय इलाके में खुशी की लहर छा गई है.
चयन का श्रेय गुरू और एकेडमी को देता हूं- विजय कुमार
विजय कुमार ने कहा कि ''मैं इस प्रतियोगिता में चयनित होने का श्रेय अपने गुरु जी को और अपनी एकेडमी को देता हूं. इसी के साथ उसने यह भी कहा इस चयन के पीछे माता और पिता दोनों का आशीर्वाद है. परशुराम अवॉर्डी पहलवान जगदीश चंद्र ने कहा कि विजय कुमार वर्तमान समय में एक उभरता हुआ पहलवान है. मैं इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. विजय कुमार के पिता ने कहा कि मैं जॉनी चौधरी एकेडमी का धन्यवाद करता हूं और साथ में पहलवान विजय कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं''.
विजय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं- जॉनी चौधरी
अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान जॉनी चौधरी ने कहा कि पहलवान विजय कुमार जॉनी चौधरी एकेडमी में वर्तमान समय में पहलवानी की विभिन्न प्रकार की कला सीख रहा है. गुरु होने के नाते मुझे विजय कुमार से अत्यधिक उम्मीदें हैं. मैं विजय कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और विजय कुमार के माध्यम से यह संदेश देना चाहता हूं कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए. युवाओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना चाहिए और उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए. विजय कुमार की कामयाबी के पीछे जितना हाथ एकेडमी का है उससे ज्यादा आशीर्वाद विजय कुमार के माता-पिता का है.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में महाशिवरात्रि की धूम, शिवालयों में गूंजे महादेव के जयकारे