बिलासपुर: दूरदराज क्षेत्र के लिए 108 एंबुलेंस वरदान साबित हुई है. स्वारघाट क्षेत्र में एक महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है. 108 के कर्मचारियों ने एंबुलेंस में ही महिला का सफल प्रसव करवाया है.
जानकारी के अनुसार स्वारघाट क्षेत्र के तहत आने वाले रजवाण गांव में एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. बीच रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए 108 के ईमटी कर्मियों ने कुंडलु गांव के पास एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी करवाने का फैसला लिया. आधे घंटे के बाद महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. वहीं, महिला को डिलीवरी के बाद नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
108 एंबुलेंस जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि यह सफल डिलीवरी ईएमटी कमल ठाकुर और पायलट कमलजीत ने करवाई है. उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा से मरीजों को हरसंभव बेहतर सुविधा दी जा रही है.