बिलासपुर: रविवार को उपायुक्त कार्यलय बिलासपुर में सदर विधायक सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में टूरिज्म विभाग शिमला और मंडी के अधिकारियों के साथ बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्ययोजन तैयार की गई.
बैठक में गोविंदसागर झील, लुहनु खेल मैदान, बन्दलाधर पैराग्लाइडिंग साइट, व्यास गुफा और अन्य शहर के कई स्थानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर की बन्दलाधर को पैराग्लाइडिंग साइट का दर्जा दिया गया है. इसके साथ ही गोविंदसागर झील में मोटर बोट, पैडल वोट, जेट्टी और कॉफी हाउस बनाने की भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
बता दें कि बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाने की भी योजना बनाई जा रही है. जिसमें रविवार को टीम ने बन्दलाधर का विजिट भी किया. इसके बाद सारी योजना तैयार करके अंतिम मुहर इस साइट पर लगाई जाएगी.