बिलासपुरः हिमाचल में इन दिनों पंजाब से आ रहे बाइक सवार युवकों की रेस ड्राइविंग बिलासपुर के लोगों के लिए खतरा बना हुई है. बिलासपुर जिला की सीमा में दाखिल होते ही बाइक सवार पंजाबी युवक रैश ड्राइविंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
हैरानी की बात है कि इन दोपहिया वाहन चालकों को बिलासपुर पुलिस द्वारा रोका भी जा रहा है, लेकिन कोई भी वाहन चालक नहीं रुक रहा है. क्योंकि यह वाहन चालक अधिक स्पीड से वाहन चला रहे हैं. जिसके कारण यहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को खतरा बना हुआ है.
पंजाबी युवक अपनी बाइकों पर सवार होकर मणिकर्ण की ओर जा रहे थे. वहीं, यह बाइक सवार एक नहीं बल्कि पूरा जत्था एक साथ निकल रहा है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन वाहन चालकों को रोकने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, बाइक सवार शहर से लगभग 60 से 80 की स्पीड से निकल रहे हैं. साथ ही यह सारे चालक बिना हेलमेट के हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. इन चालकों को पुलिस का कोई भी भय नहीं है.
ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश सिंह ने बताया कि पंजाबी युवक बहुत ही रैश ड्राइविंग कर रहे हैं. जिसके कारण यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ंः नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर हमला, कहा: CM ने सबसे ज्यादा कर्ज लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया