बिलासपुर: उपमंडल स्वारघाट के तहत छड़ियां बस्ती संपर्क मार्ग की खस्ता हालत के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सड़क को ठीक करने के लिए प्रसाशन से गुहार लगाई है.
हालांकि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नैना देवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से इस सड़क मार्ग के लिए करीब 45 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन यह राशि खर्च न होने से अभी भी इस सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. ग्रामीणों के लिए इस सड़क पर वाहनों को ले जाना खतरे से खाली नहीं है. बदहाल सड़क के कारण लोगों के वाहनों को भी नुक्सान पहुंच रहा है.
सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले इस मार्ग को ठीक करने के लिए विभाग को राशि जारी कर दी गई है, लेकिन प्रसाशन की ओर से उस राशि को सही से खर्च नहीं किया गया है. बदहाल सड़क के कारण इस क्षेत्र से मरीजों को कंधों पर उठा कर मेन रोड तक काफी मुश्किल का सामना करके पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों ने प्रसाशन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को ठीक किया जाए, जिससे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल सके.
पढ़ें: अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख