बिलासपुरः जिला बिलासपुर की पंचायत बागी बनोला और धार टटोह के गांव सोलग में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक सुभाष ठाकुर ने पौधा रोपण किया. उन्होंने कहा कि प्रकृति के जीवन चक्र को संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधो का अमुल्य योगदान है.
विधायक सुभाष ठाकुर ने आमजन से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और दूसरे लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों को रोपित करने तक ही सीमित न रहें. साथ ही इनके संरक्षण भी करें ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण मिल सके.
उन्होंने कहा कि लोग वनों की महत्ता के बारे में जागरूक हों, ताकि अधिक से अधिक पौधा रोपण कर वन क्षेत्र कर बढ़ाकर स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण बनाया जा सके. पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों को अवैध कटान न करें और कहा कि जब भी परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसकी खुशी में एक पौधा लगाएं. भविष्य में वह पेड़ छाया भी देगा और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करेगा.
विधायक ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषित पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को सकारात्मक सोच पैदा करनी होगी और ग्रामीण स्तर तक लोगों को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए और वनों का संरक्षण करने के लिए आगे आना होगा.
इस मौके पर ग्राम पंचायत बिनोला और धार टटोह के गाव सोलग में आमला, लीची, पपीता, करयाला, अमरूद, खैर और अन्य प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए. वहीं, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि पूरे चुनाव क्षेत्र में 2,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात
ये भी पढ़ें- गोबिंदगढ़ मोहल्ला में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 15 नए मामले आए सामने