बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने आज कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का दौरा किया. मंत्री ने इस फोरलेन की पहली और सबसे बड़ी टनल कैंचीमोड़ के अंदर जाकर कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि हर दृष्टि से ऐतिहासिक इस फोरलेन का मई माह में शुभारंभ कर दिया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस फोरलेन के बनने से 87 किलोमीटर का सफर 33 किलोमीटर कम हो जाएगा, जिससे लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी.
उन्होंने कहा कि पहले जो सफर 4 घंटे में पूरा होता था, अब वह मात्र 1 घंटे में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट में नए प्रावधान करके कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन को रिकॉर्ड समय के अंदर पूरा किया जा रहा है. ये अपने आप में एक उपलब्धि है और नए भारत की नई नई तस्वीर, जो विकास की राह पर आगे चल रहा है. उन्होंने कहा कि गोबिंद सागर झील के किनारे से गुजरते इस फोरलेन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, हर वर्ग के लोग इस फोरलेन के बनने से लाभान्वित होंगे.
सत्ता में आते ही जनता को लूट रही कांग्रेस: इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस अपने सारे वादे भूल गई है. उन्होंने कहा कि जनता ने अब कांग्रेस का असली चेहरा देख लिया है कि कैसे सत्ता में आकर जनता को लूटा जाता है. वहीं, फोरलेन के निरीक्षण के बाद अनुराग ठाकुर कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के लिए स्वारघाट रवाना हुए.
ये भी पढे़ं: आईजीएमसी व टांडा अस्पताल में छह महीने में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, मुख्यमंत्री ने एक पखवाड़े में मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: हिमाचल की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाएगी सुक्खू सरकार, CM बोले- राज्य के हर नागरिक पर 92 हजार का कर्ज