बिलासपुर: बिलासपुर शहर के लुहणू क्रिकेट ग्राउंड की तर्ज पर ब्वॉयज स्कूल के खेल मैदान और कॉलेज खेल मैदानों को विकसित किया जाएगा. इस बाबत जिला उपायुक्त ने पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. एस्टीमेट के आधार पर आगे की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. विशेष तरह की घास लगाकर खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों की प्रेक्टिस के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जा सकेगा. वहीं, सुबह व शाम के वक्त स्थानीय लोगों व खिलाड़ियों को वॉकिंग के लिए ट्रैक निर्मित कर सहूलियत उपलब्ध करवाई जाएगी.
दरअसल, बिलासपुर लुहणू कापंलेक्स स्पोर्ट्स हब बन चुका है. जहां एक साथ कई खेलों के आयोजन के लिए एक्सक्लूसिव ग्राउंड उपलब्ध हैं. हॉकी ग्राउंड को एस्ट्रोटर्फ बिछाकर विकसित करने की योजना है, जबकिकबड्डी, वॉलीबॉल खेल के लिए ग्राउंड हैं जबकि एथलेक्टिस के आयोजन के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाया गया है. इसके साथ ही क्रिकेट का एक भव्य एवं सुंदर ग्राउंड उपलब्ध है.
छोटे बच्चों के लिए अकेडमी भी उपलब्ध: इस ग्राउंड में साल भर विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है और छोटे बच्चों के लिए अकेडमी भी उपलब्ध है. जहां उन्हें क्रिकेट खेल की बारीकियां सिखाई जाती हैं. ऐसे में पूरे हिमाचल प्रदेश में केवलमात्र बिलासपुर ही एक ऐसा शहर है जहां गोबिंदसागर झील किनारे स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए बहुत बड़ा आधारभूत ढांचा उपलब्ध है. इसकी भव्यता एवं सुंदरता का नजारा देखते ही बनता है.
'क्रिकेट ग्राउंड लुहणू की तर्ज पर ब्वॉयज स्कूल खेल मैदान और कॉलेज खेल मैदान को विकसित किया जाएगा. इसके लिए पीडब्लयूडी को एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा गया है. जल्द ही कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.' :- आबिद हुसैन, उपायुक्त बिलासपुर
अभियंता को शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश: जिला उपायुक्त आबिद हुसैन ने एक नया इनिशिएटिव लिया है. जिसके तहत लुहणू क्रिकेट ग्राउंड की तरह ब्वॉयज स्कूल खेल मैदान और कॉलेज खेल मैदान को विकसित किया जाएगा. जिस तरह की हरियाली क्रिकेट ग्राउंड में है उसी तरह की विशेष घास लगाकर इसे भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा. इसके लिए पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता को शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा गया है. एस्टीमेट बन जाने के बाद बजट प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस कार्य में क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता का सहयोग लिया जाएगा.
विदेशी घास लगाकर बनाया जाएगा सुंदर: उपायुक्त की मानें तो ब्वॉयज स्कूल का खेल मैदान काफी पुराना है और बहुत बड़ा भी है. यहां सुबह व शाम के वक्त लोगों व खिलाड़ियों को वॉकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ट्रैक निर्मित किया जाएगा, जबकि बीच का हिस्सा विदेशी घास लगाकर सुंदर बनाया जाएगा. ग्राउंड के बीच में क्रिकेट की पिच भी तैयार की जाएगी ताकि यहां भी खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने की सुविधा उपलब्ध हो सके. इसी तरह बिलासपुर कॉलेज के खेल मैदान को भी विकसित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बिलासपुर में खेलों का एक बेहतर ढांचा उपलब्ध है और ब्वॉयज स्कूल व कॉलेज में बड़े बड़े खेल मैदान भी हैं लिहाजा इन्हें भी भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा ताकि यहां भी खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए एक अच्छा ढांचा व वातावरण उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें: Bhanupali Bilaspur railway line: रेलवे टनल में ब्लास्टिंग से जलस्रोत प्रभावित, घरों में कंपन से दहशत में ग्रामीण!