बिलासपुर: बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट में उत्पादन बंद होने के बाद बिलासपुर में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब प्रदर्शन कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स ने बाहरी राज्यों से आ रहे ट्रकों को रुकवाया और उसमें भरे सीमेंट के कट्टों को सड़क पर फेंक दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. (Truck Operators Protest in Bilaspur) (ACC Cement Plant Truck Operators Protest).
क्यों हुआ बवाल: दरअसल अडानी की दो सीमेंट फैक्ट्रियों में उत्पादन बंद कर दिया गया है. बिलासपुर के बरमाणा में स्थित एसीसी सीमेंट और सोलन के दाड़लाघाट में स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्रियों में नुकसान का हवाला देकर बंद कर दी गई. कंपनी के मुताबिक हिमाचल में ट्रक से सीमेंट ढुलाई महंगी पड़ रही है. ट्रक ऑपरेटर्स ने माल ढुलाई कम करने से इनकार किया तो कंपनी ने सीमेंट उत्पादन बंद करके फैक्ट्री पर ताला लगा दिया. जिसके बाद से ट्रक ऑपरेटर प्रदर्शन कर रहे हैं. (Adani Cement plants shutdown in Himachal).
आज क्या हुआ: दरअसल इस मामले को लेकर बिलासपुर के बरमाणा में स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट से जुड़े ट्रक ऑपरेटर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच वहां से कुछ ट्रक गुजरे, जिन्हें चेक किया गया तो उनमें सीमेंट के कट्टे मिले जो बाहरी राज्यों से लाकर बरमाणा स्थित सीमेंट प्लांट ले जाए जा रहे थे. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स भड़क गए और उन्होंने ट्रक से सीमेंट की बोरियां निकालकर सड़क पर फेंक दी. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हुआ तो मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया. प्रदर्शन कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स बाहरी राज्यों से सीमेंट लेकर आ रहे 3 ट्रकों को रोका और सीमेंट की बोरियों को शहर की सड़कों पर डाल दिया. ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि हम दिन -रात यहां पर बैठकर विरोध करते रहेंगे. उन्होंने सरकार से भी इस समस्या के समाधान की मांग की है.
ये भी पढ़ें: CBI रेड से पहले ही घर से फरार हो गया था आरोपी, 1 हफ्ते से ड्यूटी से भी गायब, विभाग ने जारी किया नोटिस