ETV Bharat / state

जामली के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर, पिकअप चालक घायल

ट्रक पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ. हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आईं हैं.

Truck and pickup collision near Jamali bilaspur, जामली के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर
जामली के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:59 PM IST

बिलासपुर: राष्ट्रीय राज मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर जामली के पास एक ट्रक और पिकअप के बीच में टक्कर हो गई. बता दें कि ट्रक नंबर HP 24- 2475 पिकअप नंबर PB11 CQ 2453 को ओवरटेक कर रहा था जिसके कारण ये हादसा हुआ. हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आईं हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को सड़क से किनारे किया. जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप चालक के बीच समझौता हो गया है. बता दें कि छड़ोल और स्वारघाट के बीच में पिछले 2 दिनों के भीतर 3 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

बिलासपुर: राष्ट्रीय राज मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर जामली के पास एक ट्रक और पिकअप के बीच में टक्कर हो गई. बता दें कि ट्रक नंबर HP 24- 2475 पिकअप नंबर PB11 CQ 2453 को ओवरटेक कर रहा था जिसके कारण ये हादसा हुआ. हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आईं हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को सड़क से किनारे किया. जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप चालक के बीच समझौता हो गया है. बता दें कि छड़ोल और स्वारघाट के बीच में पिछले 2 दिनों के भीतर 3 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- जानें CAA पर क्या बोले शहीद कैप्टन सौरभ कालिया और परमवीर कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता

Intro:राष्ट्रीय राज मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर एक ट्रक और पिकअप के बीच में टक्कर पिछले 2 दिनों से दुर्घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही है 2 दिन में छडोल और स्वारघाट के बीच में 3 दुर्घटनाएं ।

Body:राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 जामली के पास एक ट्रक और पिकअप के बीच में टक्कर । ट्रक नबंर HP 24- 2475 और पिकफ नबंर PB11 CQ 2453
ट्रक ने ओवरटेक किया थाConclusion:

। जिसके कारण यह घटना हुई जिसमें ट्रक स्वारघाट से बिलासपुर जा रही थी और पिकप बिलासपुर से स्वारघाट की जा रही थी।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को सड़क से किनारे किया जानकारी के अनुसार ट्रक चालक और पिकअप चालक के बीच में आपस में समझौता हो गया है

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.